आष्टा । लगातार पूर्व में हुई चोरियों के मशरूका बरामद करने,चोरों को दबोचने में आसफ़ल सिद्दीकगंज पुलिस के लिये खाचरोद में हुई चोरियां पुलिस के लिये एक चुनोती के रूप में सामने है । अब एक बार फिर अज्ञात चोर ने ग्राम में बिजली घर के पास बने हनुमान मंदिर से मंदिर में लगी पीतल की घंटाल कल दिन दहाड़े चुराने की घटना ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है ।

खाचरोद मे उक्त हनुमान मंदिर से दिन में अज्ञात चोर घंटी चुरा ले गये । भक्तों को शाम को जब आरती के लिये दर्शन के लिये ग्रामीण पहुचे तब घंटी बजाने के लिये आगे आये तब घंटाल के स्थल पर घंटी नही दिखी तब लगा की चोर अपनी कला का प्रदर्शन कर गया है ।

ग्रामीणों ने बताया की इसके पूर्व में भी ग्राम के एक ओर मन्दिर से अज्ञात चोर दान में दी गई करीब 5 किलो भजन की पीतल की घंटी चुरा ले गये, वो भी आज तक नही मिली ,ना ही उसको चुराने वाले पकड़ाये । ग्रामीणों ने बताया पुलिस की उदासीनता से ग्राम में व आसपास चोरों का आतंक है ।

कुछ दिन पूर्व खाचरोद मे एक किसान क़े घर मे रखी लहसुन की भरी हुई कट्टी व गेंहू की कट्टी चोर चुरा कर ले गये जिसकी सिद्दीकगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की पर आज तक ना चोर पकड़ाये ओर ना ही कोई सुराग लगा ।

का आज तक पुलिस नहीं लगा पाई सुराग
कुछ किसानों क़े मोटरपम्प भी हुए है चोरी जिसका भी आज तक पुलिस नहीं कर पाई कोई खुलासा । नाराज ग्रामीणों ने अब मन्दिर से जो घन्टी चोरी हुई उसकी रिपोर्ट नही करने का निर्णय लिया है ।
























