आष्टा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देन है कि आज 21 जून को पूरे विश्व मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व ने स्वीकार किया ।


योग एक ऐसा माध्यम है जो सभी बीमारियों को दूर करने में सहायक सिद्द हो सकता हे । इसी लिये कहा गया है ” करो योग-रहो निरोग” योग से शरीर स्वस्थ रहता है,तनावों से मुक्ति मिलती है,शरीर मे स्फूर्ति लाता है,इसलिए योग को आज के दिन ही करके रस्मअदायगी ना करे बल्कि योग को अपने दैनिक जीवन की क्रिया में शामिल करें ।


उक्त उदगार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आष्टा के सांदीपनी विद्यालय में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे ।

विधायक ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत की आजादी के 100 वे वर्ष में देश को स्वच्छ, स्वस्थ, विकसित भारत,विश्वगुरु,सोने की चिड़िया,आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना देखा है उसका मार्ग योग से हो कर ही जाता है ।


इस अवसर पर प्रातः 6 बजे से सांदीपनी विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज मुख्य योग दिवस के कार्यक्रम में योग शिक्षक यादव द्वारा सभी को योग कराया । इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिये योग” रखी गई है।


कार्यक्रम के लिए जारी समय सारणी अनुसार प्रात: 6:30 बजे से 6:40 तक भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एवं प्रात: 6:40 बजे से 7:00 तक विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसे सभी ने देखा और श्रवण किया ।


कार्यक्रम में पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,विशाल चौरसिया,भुरू खा, मोहित सोनी,राकेश प्रजापति,अर्जुन पटेल


एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर,तहसीलदार पंकज पवैया,सीएमओ विनोद प्रजापति सहित सभी प्रमुख जनों का सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य मो सितवत खान ने स्वागत किया ।


योग दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,भाजपा संगठन के पदाधिकारी,शिक्षक,अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे । इसके साथ ही विकास खण्ड की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

“आष्टा जनपद सीईओ अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम से रहे नदारत..!”

जिस अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में आज देश के प्रधानमंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री,जिले के कलेक्टर,सीईओ सहित पूरे देश,प्रदेश,संभाग,जिले के जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी


शामिल हुए उस योग के कार्यक्रम में आज आष्टा जनपद के सीईओ अमित व्यास सहित अन्य कई अधिकारी नजर नही आये ।

आखिर जनपद के सीईओ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में क्यो शामिल नही हुए क्या इसको कलेक्टर सीहोर एवं जिला पंचायत सीईओ संज्ञान में लेंगे..?
























