
आष्टा । आज प्रातः इंदौर से आष्टा आई एक दुखद खबर से शहर में शोक छा गया । आष्टा नगर के श्री श्वेतांबर जैन समाज के प्रमुख सदस्य गल्ला मंडी के वरिष्ठ व्यापारी श्री आलोक वोहरा की 19 वर्षीय बेटी कु दिया वोहरा जो कि इंदौर में अध्ययनरत थी,आज प्रातः एक सड़क दुर्घटना में उसका दुखद निधन हो गया ।

खबर लगते ही परिजन आष्टा से इंदौर पहुचे । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आज शाम 5.15 बजे बेटी की निज निवास पुराना दशहरा मैदान से अंतिम यात्रा निकलेगी एवं मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया जायेगा।

उक्त दुखद खबर से पूरे नगर में शोक छाया हुआ है ।
बेटी के दुखद निधन पर आष्टा हैडलाइन परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि……
