Spread the love

आष्टा । एक कहावत प्रचलित है की “शादी एक ऐसा लड्डू है जो नी खाये वो पछताये-जो खाये वो भी पछताये” ये कहावत ज्ञात होने के बाद भी आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम परोलिया चौहान के एक युवक जितेंद्र सेंधव पिता मदनसिंह सेंधव उम्र 37 साल को शादी का लड्डू खिलाने (शादी कराने) के नाम पर एक ठग अरविंद सेंधव पिता मनोहर सेंधव निवासी ग्राम भंवरी ने 6 लाख 77 हजार 350 रुपये ठग लिये ।

युवक की जब ठग ने शादी नही कराई तब पीड़ित युवक जितेंद्र सेंधव आष्टा थाने पहुचा ओर पूरे मामले से आष्टा पुलिस को अवगत कराया । आष्टा थाना पुलिस ने शादी का लड्डू खाने से वंचित पीड़ित जितेन्द्र सेंधव निवासी परोलिया चौहान की रिपोर्ट पर ठग अरविंद ठाकुर (सेंधव) निवासी भंवरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(1),318(1) के तहत मामला दर्ज कर ठग की तलाश शुरू की जो फरार है । इस बड़े ही रोचक प्रकरण की जानकारी देते हुए आष्टा थाना प्राभारी गिरीश दुबे ने बताया की फरियादी जितेन्द्र सेंधव उम्र 37 वर्ष निवासी परोलिया चौहान जिसकी शादी नही हुई । तब अरविंद ने जितेन्द्र सेंधव को उसकी शादी कराने की बात की ओर उसे बताया की शादी के पहले जेवर,गहने व अन्य तैयारियां करना होगी ।

काल्पनिक चित्र…

जितेंद्र सेंधव तैयार हो गया । आरोपी अरविंद सेंधव ने पीड़ित से उक्त तैयारियां करने,जेवर गहने आदि बनवाने के नाम पर करीब 6 लाख 77 हजार 350 रुपये ले लिये लेकिन उसकी शादी नही कराई । जब जितेंद्र को आभास हो गया कि अरविंद ने उसे शादी कराने के नाम पर ठग लिया है तब पीड़ित आष्टा थाने पहुचा पूरे मामले की जानकारी दी । टीआई गिरीश दुबे ने बताया की फरियादी जितेंद्र सेंधव की रिपोर्ट पर अरविंद सेंधव के खिलाफ धारा 316(1),318(1) के तहत मामला दर्ज कर उसकी जांच की जा रही है । घटना के बाद से आरोपी अरविंद सेंधव फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । इस मामले में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया की पीड़ित युवक की पहले शादी हो चुकी थी,ये दूसरी शादी करने का मामला है । पहली शादी के बाद क्या हुआ,वो दूसरी शादी करना चाहता था ये सब जांच में खुलासा होगा

You missed

error: Content is protected !!