आष्टा । 26 जनवरी की दिनांक भारत वर्ष के लिये विशेष महत्व रखती है क्योकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत को अंग्रेजो से आजादी के बाद एक स्वतंत्र गणराज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था । इसलिये 26 जनवरी को प्रतिवर्ष हम गणतंत्र दिवस के रूप मे बड़े उत्साह के साथ मनाते है ।

इसी तारतम्य मे नगर के अलीपुर क्षेत्र मे नौशे खान के संचालन और विनीत कुमार त्रिवेदी के प्रबंधन मे संचालित मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल मे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के गणतंत्र दिवस का उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा मंच पर देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतिया दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया।

इस भव्य समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका आष्टा अध्यक्ष प्रतिनिधी रायसिंह मेवाड़ा के साथ नगरपालिका परिषद् आष्टा के पार्षदगण रवि शर्मा, कमलेश जैन तथा डॉ. सलीम खान उपस्थित रहे। अतिथिगण के साथ नौशे खान, विनीत कुमार त्रिवेदी तथा प्राचार्य श्रीमति प्रीति त्रिवेदी द्वारा भारत माता तथा सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण के साथ आयोजन का शुभारंभ किया ।

इसके पश्चात विद्यालय के संगीत के विद्यार्थियों द्वारा सस्वर पहले मॉं शारदा की वंदना प्रस्तुत की गई इसके पश्चात संगीतमय प्रस्तुति के द्वारा मॉं भारती की वंदना की गई तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियो का पुष्पमाला के साथ अभिनंदन किया गया । ततपश्चात कक्षा नर्सरी से 12वी तक के विभिन्न विद्यार्थियों ने जब देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतिया मंच से देना प्रारंभ किया तो पूरा माहौल देशभक्ति के रंग मे रंग गया और चारो तरफ भारत माता की जय के नारो से वातावरण गुंजित हो गया ।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं कई विद्यालय मे इस प्रकार के आयोजन मे जाता रहता हॅू लेकिन जितनी बारिकी के साथ हर चीज पर ध्यान देते हुये यहॉ प्रस्तुतियों को तैयार किया जाता है और जिस प्रकार उनका प्रस्तुतिकरण किया जाता है वह सीधा दिल मे उतर जाता है । यहा औपचारिकता नही निभाई जाती है बल्कि हर प्रस्तुति को जिया जाता है और उसमे जान लगा दी जाती है ।

यही बात मुझे बहुत प्रभावित करती है। पार्षद रवि शर्मा, कमलेश जैन तथा डॉ. सलीम खान ने भी अपने उद्बोधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। संस्था के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी ने अपनी भावनाए शब्दों के माध्यम से व्यक्त करते हुये कहा कि मैं छोटा या बड़ा कोई भी काम हो

उसे बहुत ही व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने मे विश्वास रखता हॅू । केवल औपचारिकता निभाना मेरा उद्देश्य नही रहता है चाहे वह विद्यार्थियों की पढ़ाई का मामला हो या कोई अन्य आयोजन करना हो और मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मेरी प्रबंधन टीम जिसमें रेखा शर्मा, अतुल जैन सुराणा, शिखा तिवारी, राखी यादव तथा कुशल भूतिया शामिल है।

इसके साथ ही मेरे समस्त शिक्षक शिक्षिकाए कंधे से कंधे मिलाकर मुझे सदैव पूरा सहयोग देते है तभी हमारा यह टीमवर्क एक अच्छे आयोजन के रूप मे लोगो के सामने आ पाता है। आयोजन को देखकर रायसिंह मेवाड़ा अत्यंत प्रभावित हुये तथा उन्होने मंच पर साफा बांधकर नोशे खान और विनीत कुमार त्रिवेदी का स्वागत करते हुये उन्हे शुभकामनाऍ प्रेषित की तथा उनका होंसला बढ़ाया ।

आयोजन का सफल संचालन अतुल जैन सुराणा, प्रांजल गोठानिया तथा मुस्कान वर्मा द्वारा किया गया आयोजन मे सोनिका परमार, रानुगर्जर, सोनू सिसौदिया, रीनू भदौरिया, ललिता नामदेव, बैष्णवी बैरागी, किरण मण्डलोई, सलोनी बिल्लौरे, ज्योति सिसौदिया, सोनाली सोनी, संजना मीणा, सिमरन प्रजापति, शर्मिला जायसवाल, रीना जावारिया,

सविता ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, उमा मेवाड़ा, साक्षी अजनोदिया, अन्हा शेख, शुभी जैन, रागिनी मेवाड़ा, सोनू भूतिया, रागिनी नामदेव, अंकिता राठौर, सरोज सेन, सुष्मिता कलेलकर, उर्मिला जायसवाल, रचना ठाकुर, तमन्ना वर्मा, सुल्ताना अली, अंश अडगले, हेमन्त पाण्डे, चिराग सोनी, जी.डी. बैरागी, मनीष चौरसिया, अशोक महेश्वरी राजेश बड़ोदिया उपस्थित रहे।
























