सीहोर । मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा “समाधान ऑनलाइन ” में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस ने 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एक माह के ” विशेष अभियान -गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को दस्तयावी हेतु” चलाया गया।

उक्त अभियान को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस )एवं थाना प्रभारियों को बालिकाओं की दस्तयावी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिक से अधिक बालिकाओं की तलाश सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

“अभियान के दौरान किए गए विशेष कार्य”
कुल 45 प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम उद्घोषणा की गई । प्रत्येक प्रकरण में थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया
गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए
गुजरात राज्य से तीन बालिकाएं
राजस्थान राज्य से दो बालिकाएं
मध्य प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से 51 बालिकाएं,अभियान के दौरान पूर्व के लंबित 75 प्रकरणों तथा नए क़ायम 34 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए कुल 56 बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

जो जिला पुलिस के लिये एक बड़ी सफलता है ।
ग़ौरतलब है कि अभियान के दौरान एक साल से अधिक समय से लंबित प्रकरणों में भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई जिसके अनुसार
वर्ष 2019 की एक बालिका
वर्ष 2022 की दो बालिका
वर्ष 2023 की चार बालिकाएं
वर्ष 2024 की तीन बालिकाएं
वर्ष 2025 की 46 बालिकाएं

इस अभियान में
थाना दोराहा एवं थाना सिद्धिकगंज द्वारा शत प्रतिशत दस्तयावी कर उत्कृष्ट कार्य किया गया ।
थाना कोतवाली ,अहमदपुर, भेरून्दा, गोपालपुर, रेहटी , बुधनी, शाहगंज द्वारा 60% से अधिक दस्तयावी कर अभियान में सराहनीय योगदान दिया गया ।

अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । विशेष अभियान में जिला पुलिस सीहोर की सतर्कता एवं सक्रियता के चलते अच्छे परिणाम प्राप्त हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान समय समय पर संचालित किए जाएंगे
























