
आष्टा । लंबे समय से नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा घोषणा की गई थी जो कल शाम 5:00 बजे से शुरू हुई अतिक्रमण हटाओ मुहिम के रूप में नजर आई । कल शाम 5:00 बजे से आष्टा का राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान इंदौर नाके से शुरू किया ।

जो इंदौर नाका, अलीपुर, जनपद चौराहा, पुराना बस स्टैंड, रेंज अस्पताल चौराहा, से होता हुआ इंदौर नाके तक पहुंचा । अतिक्रमण हटाओ मुहिम का नेतृत्व एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा, एसडीओपी आकाश अमलकर, सीएमओ राजेश सक्सेना द्वारा किया गया ।

तीनों की उपस्थिति में एवं भारी पुलिस बल व अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ पूरे उक्त मार्गों पर से अतिक्रमण हटाया गया । नगर पालिका भवन के नीचे बस स्टैंड के अंदर भी

जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था उनके भी अतिक्रमण हटाए गये । अतिक्रमण हटाने के बाद रेंज के सामने एवं अस्पताल चौराहे पर जो मार्ग सकडे सकडे नजर आ रहे थे, वह चौडे चौडे नजर आने लगे ।

अतिक्रमण हटाओ मुहिम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि लंबे समय से नगर पालिका द्वारा एक शौचालय रेंज के बाहर बनाया गया था । जिसे अतिक्रमणकर्ताओ ने उसे पूरी तरह से दबा दिया था । अतिक्रमण हटाओ मुहिम के द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के बाद उक्त शौचालय सामने आया जिसकी बड़ी आवश्यकता इस क्षेत्र के नागरिकों को थी ।

सीएमओ राजेश सक्सेना ने बताया कि कल शाम 5:00 बजे से देर रात्रि तक चले अतिक्रमण हटाओ मुहिम में लगभग 80 से 100 अतिक्रमण हटाए गए हैं । तथा कई लोगों ने मुहिम को देखते हुए अपने अतिक्रमण स्वयं हटना शुरू कर दिए थे ।

रात्रि में बस स्टैंड के अंदर दुकानों के बाहर बरामदे में किया अतिक्रमण हटाया,यहा व्यापारियों ने इस बात को लेकर नाराजी व्यक्त की की प्रशासन की जेसीबी ने यहा एक दृष्टि क्यो नही रखी.? ।

आज दूसरे दिन भी यह अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगी । अतिक्रमण कर्ताओं पर 19 हजार 500 रूपये से अधिक की राशि भी जुर्माने के रूप में वसूली गई है ।

सीएमओ ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि वह मुख्य मार्ग पर जो अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है उसे वे स्वंय हटा ले अन्यथा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के द्वारा उनके सामान को हटाकर और जप्त किया जा सकता है ।

कल अतिक्रमण हटाओ मुहिम का असर आज कन्नौद रोड पर भी देखने को मिला जहां स्वंय लोगों ने अपने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिये ।
























