आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात शराब पीने के पैसे की मांग कर अड़ीबाजी करने व इंकार करने पर बेल्ट से मारपीट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

जानकारी अनुसार दिनांक 01.06.2025 को फरियादी सचिन सूर्यवंशी, निवासी आदर्श कॉलोनी, आष्टा द्वारा थाना आष्टा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी जूते-चप्पल की दुकान कन्नौद रोड, आष्टा पर है। शाम के समय जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी रवि कुशवाहा उर्फ रंगा,

निवासी अब्दुल्लापुरा (थाना आष्टा) दुकान पर आया और शराब पीने के लिए ₹200 की मांग करने लगा। फरियादी द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने स्वयं को “किंग ऑफ आष्टा रंगा” बताते हुए बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी, तथा जान से मारने की धमकी दी।

आष्टा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 274/25 धारा 119(1), 296, 115(2), 351(3) बीएनएस एवं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। रिपोर्ट प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए

थाना आष्टा पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। आरोपी रवि उर्फ रंगा को शीघ्र ही पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय, जिला सीहोर में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताताआरोपी का पुलिस रिकार्ड में आपराधिक इतिहास रहा है । आरोपी रवि उर्फ रंगा के विरुद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास व मारपीट के पाँच आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं। जिसकी जिला बदर और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा रही है ।

इस किंग ऑफ आष्टा को गिरफ्तार करने में निरीक्षक गिरीश दुबे ,आरक्षक शिवराज,आरक्षक विनोद,
आरक्षक हरिभजन मेवाड़ा,आरक्षक संजय,आरक्षक जितेन्द्र,
आरक्षक चेतन की सराहनीय भूमिका रही।
























