

आज जब नगर में अतिक्रमण हटा तब रेंज के बहार अतिक्रमण में दबा,शौचालय नजर आया,क्या ये अब हमेशा नजर आयेगा या फिर वोही,चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात…..

आज कन्नौद रोड पर व्यापार महासंघ के कार्यालय का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने शुभारम्भ किया,कार्यक्रम में पहुचे सभी अतिथियों का महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने स्वागत,सम्मान किया

आज अतिक्रमण हटाने के बाद रेंज के बहार का मुख्य मार्ग चौड़ा, चौड़ा नजर आने लगा अब यहा फिर अतिक्रमण नही हो इसकी प्रशासन,पुलिस,नपा को चिंता करना होगी..!


आज नगर के वार्ड 18 में नागरिको के कड़े विरोध के बाद पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती ने नपा की टीम बुलवा कर आवारा सांड, पशुओं को कांजी हाउस भिजवाया


आज से आष्टा विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ “विकसित संकल्प अभियान-2025,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर हुए शामिल

शाम 5 बजे से इंदौर नाके से शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान देर रात्रि तक भोपाल नाके तक सख्ती से जारी रहा अभियान,,आज किसी का फोन नही आने की खबर… कल भी जारी रहेगा अभियान..























