आष्टा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार ब्लॉक इकाई का आयोजन स्थानीय मोहिनी रेस्टोरेंट कन्नौद रोड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमलेश्वर वैष्णव,महासचिव गजराज सिंह चौहान, संरक्षक अब्दुल रऊफ खान लाला अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे ।


समस्त पत्रकारों की उपस्थिति में मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। ब्लॉक अध्यक्ष श्याम शर्मा सलिल ने सभी अतिथियो का साफा बांधकर पुष्पमालाओ से स्वागत किया। वही कार्यक्रम मे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार अब्दुल रऊफ खान लाला का शाल,श्रीफल,शील्ड देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम मे ज्योतिष के क्षेत्र मे उभरते ज्योतिषाचार्य पंडित अमित तिवारी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन मे कहा कि पहले की पत्रकारिता और अब की पत्रकारिता मे जमीन आसमान का फर्क है। मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिले भर के मेरे पत्रकार साथीयो पर कोई भी पेरशानी आई तो मै उनके लिये हर समय साथ खड़ा रहूंगा ।


यादव ने कहा कि पत्रकारो की हर समस्या को मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी अवगत कराएंगे। आपने जिस तरह का आयोजन किया वो तारीफ के काबिल है। पत्रकारो की हर माह मीटिंग होगी। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशस्तर का सम्मेलन सलकनपुर मे होगा।


जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। साथ मे जिला सम्मेलन नसरूल्लागंज मे जल्दी होगा। कार्यक्रम को अब्दुल रऊफ खान लाला,जहूर मंसूरी,पंडित अमित तिवारी आदि ने भी संबोधित किया ।


कार्यक्रम में पत्रकार बाबू पांचाल, श्रीमल मेवाड़ा,राकेश बैरागी,आनंदीलाल सोनी, सतीश जोशी ,नारायण सिंह जाट उपस्तिथ रहे । नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम शर्मा सलिल ने कार्यकारिणी में महासचिव इसराईल मंसूरी, उपाध्यक्ष शैलेष शर्मा,राजीव गुप्ता,कैलाश अजनोटिया, कोषाध्यक्ष धनंजय जाट,कानूनी सलाहकार नीलेश शर्मा,सहसचिव विक्रम ठाकुर,जितेंद्र राठौर,मीडीया प्रभारी मोहित सोनी,


सदस्य के रूप में मोहम्मद सादिक,खालिद खान लाला, जितेंद्र बैरागी,अनीस कुमार ,पवन वर्मा, कृष्णपाल वर्मा,राजेश सोलंकी, फैजउद्दीन,इस्माईल मंसूरी, छोटू खान, महेश मेवाड़ा,संतोष करोलिया,शैलेन्द्र ठाकुर, दिनेश पटवा, शैलेंद्र राय को नियुक्त किया गया । कार्यक्रम मे ब्लॉक के पत्रकार ब़ड़ी संख्या मे शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शैलेष शर्मा ने किया। आभार जहूर मंसूरी ने माना।
























