देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती पर भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेने एवं सम्मेलन में उपस्तिथ करीब 2 लाख महिलाओं को संबोधित करने
भोपाल पधारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सीहोर जिले के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से सीहोर जिला भाजपा के अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल पर जिला भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।


उक्त जानकारी जिला मीडिया प्राभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । मीडिया प्राभारी सुशील संचेती ने बताया की आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेने सीहोर जिले से हजारों मातृ शक्ति भोपाल पहुची थी ।

“संत रामभद्राचार्य जी के शिष्य बालाजी धाम कामखेड़ा राजस्थान के पीठाधीश्वर नगर में पधारे
विधायक और पूर्व नपाध्यक्ष ने की धर्म चर्चा”

भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान में हमारे गुरुदेव पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य की महति भूमिका है उनके शास्त्र सम्मत विचार और शास्त्रोक्त वैज्ञानिकता पर अनुशीलन अद्वितीय है । यह जान कर प्रशन्नता हुई कि जुनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी की आष्टा नगर पर गहरी कृपा है । वे हमारे धर्म के ज्येष्ठ आचार्य है और भारतवर्ष की सभी धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधयों के पथ प्रदर्शक भी हैं ।

यह उद्गार बाला जी धाम कामखेड़ा राजस्थान के पीठाधीश्वर तथा बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के गुरु भाई पंडित रोहित नागर ने भक्त जंन से धर्म चर्चा करते हुए व्यक्त किये उन्होंने कहा कि संत की कृपा सभी के लिए होती है व्यक्ति अपनी श्रद्धा और भावना के अनुपात में ग्रहण करता है हमे अपने धार्मिक और सामाजिक व्यवहार को परस्पर जोड़ कर जीवन निर्वाह करना चाहिए ।
खामखेड़ा पीठाधीश्वर सन्त रोहित नागर शिक्षा विभाग में बी.आर.सी. अजबसिंह राजपूत के यहां पधारे थे जहां उंनसे मिलने के लिये भक्तों का तांता लग गया।


क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने भी उनके दर्शन कर धर्म चर्चा की । सकल समाज के पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव , जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह इंजीनियर ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मल राजपूत, शिक्षा विभाग के महेंद्र मालवीय , पूर्व पार्षद एवम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ,राकेश प्रजापति ने भी उनका स्वागत किया

“आष्टा मंडी कर्मचारी का आष्टा सीहोर के बीच टैक्सी में गिरा पर्स
सीहोर आष्टा चलने वाली टैक्सी के चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय रूपयों से भरा पर्स लौटाया”
ईमानदारी आज भी कायम है इसका जीता जागता उदाहरण आज आष्टा में देखने को मिला । सीहोर आष्टा चलने वाली टैक्सी में आष्टा के सोनी परिवार का पर्स गिर गया था जिसे टैक्सी चालक ने रुपयों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। आष्टा से सीहोर चलने वाली टैक्सी क्रमांक mp 48 t 0425 सुबह 7 बजे आष्टा से सीहोर के लिए निकली थी जिसमें आष्टा के मंडी कर्मचारी दिनेश सोनी सीहोर के लिए बैठे थे ।

वह सीहोर में उतर गए लेकिन जब बाद में पर्स देखा तो घबरा गए क्योंकि जब में पर्स नहीं था । उसमें कीमती कागजात और पैसे रखे थे । जब पर्स नहीं मिला तो आष्टा पहुंचे । इसी दौरान टैक्सी चालक गुलाब परमार ने जब सारी सवारियां सीहोर में उतर गई तब उन्होंने टैक्सी में देखा तो वह सीट के नीचे पर्स पड़ा हुआ था । उन्होंने आष्टा आकर जानकारी निकाली तब पता चला कि उक्त पर्स सोनी परिवार का है । गुलाब परमार ने सभी की मौजूदगी में रुपयों से भरा पर्स आनंदी लाल सोनी,दिनेश सोनी को सौपा । सभी ने चालक गुलाब परमार को ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया। शहर के आनंदीलाल सोनी ने बताया कि मेरा भतीजा दिनेश सोनी आज आष्टा से सीहोर के लिए टैक्सी में बैठा था


और इस दौरान पर्स गिर गया था । ईमानदारी आज भी जिंदा है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला । इस जमाने में₹100 गिर जाए तो कोई नहीं बताता है । लेकिन टैक्सी चालक गुलाब परमार ने 8600/-रुपये रखे हुए लौटाए साथ ही उसमें कीमती कागजात रखे थे वहां भी लौटाये है। टैक्सी चालक गुलाब परमार ने बस स्टैंड पर पहुंचकर माजिद भाई, आनंदीलाल सोनी सभी की मौजूदगी में दिनेश सोनी को 8600 से भरा हुआ पर्स लौटाया साथ ही उसमें जो कागजात रहे रखे थे वहां भी दिए।

“आष्टा सर्राफा व्यापारी संघ की वार्षिक बैठक संपन्न हुई”
स्थानीय गीतांजलि गार्डन में सर्राफा व्यापारी संघ की वार्षिक बैठक हुई, सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारंभ किया, तत्पश्चात अतिथि सत्कार किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवं वक्ता संतोष सर्राफ ( सचिव ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश) एवं नवीन मुदभटकल (पीएमटी बुलियन एमसीएक्स) ओर संघ के संरक्षक रविंद्र राका उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत व सम्मान सभी व्यापारियों की ओर से संघ के अध्यक्ष गणेश सोनी, सचिव धर्मेंद्र सोनी व कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी के द्वारा किया गया।


सर्वप्रथम वक्ता नवीन मुदभटकल ने एमसीएक्स शेयर बाजार के बारे में फैली विसंगतियों को दूर करने के लिए किस प्रकार से व्यापारियों को जागरूक रहना है । इस पर प्रकाश डाला। उसके बाद मुख्य अतिथि संतोष सर्राफ ने वर्तमान में व्यापार में आने वाली परेशानियों से निपटने व भारतीय मानक ब्यूरो के जटिल प्रक्रिया को समझाने का प्रयास किया । व्यापारियों के अनेक प्रश्नों के समाधान करने के लिए आयोजित इस बैठक में नगर के सभी सराफा कारोबारी ने भाग लिया। साथ ही मुख्य अतिथि संतोष सर्राफ द्वारा बताया गया कि आगामी 21 व 22 जून 2025 को भोपाल में मध्य प्रदेश के सभी सराफा व्यापारियों का महासम्मेलन होने जा रहा है ।


जिसमें प्रदेश में पहली बार ज्वेलरी प्रदर्शनी (एग्जिबिशन) ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ के नाम से, साथ ही पारंपरिक वेशभूसा में ज्वेलरी फैशन शो आयोजित होने जा रहा है,जिसमे सभी व्यापारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। प्रदेश में पहली बार हो रहे इस प्रकार के आयोजन का होना निश्चित रूप से सोने एवं चांदी के कारोबारी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन नीलेश देव्वाल ने व अंत में आभार रविंद्र राका ने माना।
























