
आष्टा । सिविल अस्पताल में एक चिकित्सक के रूप में पदस्थ हो कर अपनी सर्विस के 26 साल आष्टा में सेवा के रूप में कार्य करने एवं वर्तमान में सिविल अस्पताल आष्टा के बीएमओ रहते हुए डॉ जीडी सोनी के आज सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल परिवार ने उनेह बिदाई दी ।


आज प्रातः सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया द्वारा जारी आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर के बीएमओ डॉ अमित माथुर आष्टा पहुचे एवं सेवानिवृत्त हुए डॉ जीडी सोनी से बीएमओ पद का चार्ज लिया । अस्पताल परिवार के सभी सदस्यो,डॉक्टरों ने बिदा हो रहे डॉ सोनी का एवं नवागत बीएमओ डॉ माथुर का स्वागत,सम्मान किया ।


आज प्रातः पदभार ग्रहण करने सिविल अस्पताल पहुचे डॉ अमित माथुर ने अपनी नई कर्म भूमि सिविल अस्पताल के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों को नमन किया और अस्पताल में प्रवेश किया ।
नवागत डॉ माथुर के लिये उनको मिला नया पद काफी चुनितियो भरा है,लेकिन उनके पास जावर अस्पताल का अनुभव इन चुनोतियो को हल करने में सहायक सिद्ध होगा
आज सेवानिवृत्त हुए डॉ सोनी ने अपने कार्यकाल के करीब 26 साल आष्टा में गुजारे है ।


प्राप्त जानकारी अनुसार पुराने भोपाल के मारवाड़ी रोड में मूल निवासी डॉ सोनी का बचपन मारवाड़ी रोड की गलियों में बीता,परिवार मूलतः व्यवसाय के क्षेत्र में रचा बसा है । प्रारंभिक शिक्षा से लेकर एमबीबीएस तक कि शिक्षा भोपाल में ही सम्पन्न हुई। 1984 में एमबीबीएस के लिए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में दाखिला हुआ ।


1993 से 1996 तक डॉ सोनी बस्तर में कोंडागांव के रविन्द्र नाथ टैगोर अस्पताल में पदस्थ रहे । 1996 में आपका एमपीपीएससी में चयन हुआ ।2004 में एमवायएच अस्पताल से पीजी किया । 1996 से लेकर आज तक,31 मई 2025 (करीब 26 साल) तक आष्टा में पदस्थ रहे और


अपनी सर्विस के आखरी के कुछ माह आप बीएमओ के रूप में सिविल अस्पताल में पदस्थ रहते हुए आज सेवानिवृत्त हुए । डॉ जीडी सोनी की जीवनसंगिनी डॉ अर्चना सोनी जो की एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट थी,से वर्ष 1991 में उज्जैन में परिणय सूत्र में बंधे । दो बेटियों में एक बेटी डॉक्टर है दूसरी बेटी कम्प्यूटर इंजीनियर है ।

डॉ जीडी सोनी एवं डॉ अर्चना सोनी जिस तरह सांसारिक जीवन मे एक साथ एक दूसरे के सुख दुख के साथी है उसी तरह दोनों ने सर्विस में भी एक साथ ज्वाइन हुए ।

डॉ अर्चना सोनी आज नगर में अपने निजी केयर हॉस्पिटल का संचालन कर नगर के नागरिको को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध स्वास्थ के क्षेत्र में करा कर सेवा कर रही है । डॉ सोनी भी जल्द केयर हॉस्पिटल में हड्डी रोग के मरीजों का ईलाज करते नजर आ सकते है ।
