Spread the love

सीहोर । सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के ग्राम जामुनिया बाजयप्ता से यात्रियों को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भोपाल जा रही बस के चालक को बस चलाते समय जब हार्ट अटैक आया तब बस मे उपस्थित पचौर के ग्राम रोजगार सहायक अमित शर्मा और कोटवार की त्वरित सूझबूझ और समझदारी से एक बड़े हादसे को रोक लिया गया।

दरअसल एक बस भैरूंदा तहसील के जामुनिया बाजयप्ता से यात्रियों को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रही थी। तभी भोपाल के पास पहुंचकर अचानक बस के चालक संदीप को हार्ट अटैक आ गया और चलती हुई बस डगमगाने लगी।

उसी समय बस में मौजूद ग्राम रोजगार सहायक अमित शर्मा ने कोटवार की सहायता से बस को संभाला और बस रोककर तुरंत बस चालक को सीपीआर देना शुरू किया। अमित ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सीहोर कलेक्टर बालागुरू के., एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार सौरभ शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा और समीपस्थ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार ने

तत्काल एंबुलेंस की सहायता से बस चालक को पास ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया और एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने इलाज के तत्काल 25 हजार रूपये की राशि अस्पताल के खाते में ट्रांसफर की। कलेक्टर बालागुरू के. की दूरदर्शिता, एसडीएम एवं तहसीलदार की त्वरित कार्यवाही और ग्राम रोजगार सहायक एवं कोटवार की सूझबूझ से बस चालक की जान बचा ली गई और एक बड़े हादसे होने से रोक लिया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बालागुरू के. ने इस प्रकार की संभावित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अनेक स्थानों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। ताकि आवश्यक पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सेवा एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

You missed

error: Content is protected !!