
आष्टा। नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं वर्षा पूर्व नगरवासियों की सुविधा के लिए नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख क्षैत्रों में अतिक्रमण हटाओं मुहिम चलाई जाएगी। वैसे इसके पूर्व भी शुरू हो कर एक बार रुक चुकी है,किसके कहने पर रोकी थी,एसडीएम ने इसका जवाब मांगा था,शायद वो आज तक उनेह नही मिला है.?

एसडीएम ने पूछा था,शुरू हुई अतिक्रमण हटाओ मुहिम किसके कहने पर रोकी,मुझे उनका नाम बताये, जो नही बताया गया..? अब फिर आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि

नगर के बिगड़ते यातायात व्यवस्था एवं वर्षो पूर्व नगर में जल भराव जैसी गंभीर समस्या को निटाने के उद्देश्य से 2 जून सोमवार से संपूर्ण नगर में अतिक्रमण हटाओं जैसी महत्वपूर्ण मुहिम नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाई जाएगी जो शाम 5 बजे प्रारंभ की जाएगी।

सीएमओ श्री सक्सेना ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुहिम प्रमुख रूप से कन्नौद रोड़, भोपाल नाका, इंदौर नाका, बसस्टैंड, बुधवारा, बड़ा बाजार क्षैत्र में चलाई जाना है, उपरोक्त क्षैत्रों में संचालित दुकानदार,

नागरिकगणों द्वारा विभिन्न सामग्रियां रखकर शासकीय जगह पर अतिक्रमण किया गया है वह स्वतः ही स्वेच्छा से हटाना सुनिश्चित करें, अन्यथा नगरपालिका द्वारा चलाए गए अतिक्रमण मुहिम के दौरान सामग्री जप्त कर नियमानुसार दंडनीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जवाबदार होंगे।
