मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शलभ भदोरिया जी के निर्देश पर सीहोर जिला इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने सीहोर जिले की ब्लॉक इकाइयों की घोषणा कर दी है जिसमें आष्टा ब्लॉक इकाई के लिए पत्रकार श्याम शर्मा सलिल को अध्यक्ष बनाया गया है उनकी नियुक्ति पर आष्टा क्षेत्र के पत्रकारों ने बधाई दी है।

बता दे श्री शर्मा लंबे समय से श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े हुए हैं। इसी के साथ जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने इसी सप्ताह में ब्लॉक इकाई आष्टा की कार्यकारिणी की घोषणा का निर्देश दिया है, श्याम शर्मा सलिल के अध्यक्ष बनने पर उनके ईस्ट मित्र एवं संगठन में काफी हर्ष है।


“नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा का 31 को प्रातः होगा मंगल प्रवेश , समाजजन आदि करेंगे अगवानी,दो हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा 70 दिनों में पूर्ण हुई,विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन सहित यात्रियों का करेंगे सम्मान”

जैन समाज सहित क्षेत्र के नागरिकों के पुण्योदय से अभी तक सैकड़ों साधु-संतों के चरण इस पावन धरा पर पढ़ चुके हैं तथा उनकी वाणी को श्रवण करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।अब 31 मई शनिवार को इस पावन धरा पर नेमि गिरनार धाम पदयात्रा का आगमन विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन सहित अनेक पदयात्रियों की महती उपस्थिति में होगा,

समाजजन आदि भोपाल नाका से अगवानी कर जुलूस के रूप में नगर प्रवेश कराएंगे। समूचा नगर उक्त नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा की अगवानी हेतु पलक पांवड़े बिछाकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा का 31 मई को प्रातः भोपाल नाका महाराणा प्रताप चौराहे से मंगल नगर प्रवेश होगा। समाजजनों सहित प्रबुद्ध नागरिकों के सानिध्य में सकल जैन समाज एवं धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ,जनप्रतिनिधि यात्रा का अगवानी कर आत्मीय स्वागत करेंगे ।

तत्पश्चात सभी नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा में शामिल होकर जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर पहुंचेंगे । जहां रथ में विराजमान भगवान श्री नेमिनाथ जी की प्रतिमा का अभिषेक, शांति धारा ,पूजा -अर्चना भक्ति भाव से की जाएगी। वहीं विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे।

उक्त यात्रा के साथ चल रहे अंचल जैन ललितपुर निवासी ने बताया कि नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा धर्म यात्रा है ,जो कि तीर्थ सुरक्षा के लिए समर्पित विश्व जैन संगठन के तत्वाधान में विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में सकल जैन समाज भारत के सहयोग से प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान जी के जन्म एवं तप कल्याणक पर 23 मार्च 2025 को दिल्ली से गिरनार जी तक 101 दिवसीय 2000 किलो मीटर की धर्म पदयात्रा 65 दिन से सफलता पूर्वक चलते हुए श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा 29 मई को सीहोर से चल कर 31 मई को प्रात: आष्टा में प्रवेश करेंगी।


यात्रा के कोऑर्डिनेटर अचल जैन ने विस्तार से बताया कि इस यात्रा के साथ 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ जी का एक रथ भी साथ में चल रहा है। जिसमें भगवान नेमिनाथ जी की 4 फुट की पाषाण प्रतिमा विराजमान हैं। दिगंबर जैन समाज ने सभी से आग्रह किया कि अपने नगर में इस जैन धर्म प्रभावना एवं तीर्थ रक्षा हेतु निकाली गई

श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का भव्य स्वागत वंदन कर धर्म प्रभावना में सहयोगी बनें और अधिक से अधिक संख्या में श्री नेमिनाथ भगवान जी के निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर 2 जुलाई को श्री गिरनार जी सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचने का प्रयास करें। दिगंबर जैन पंचायत समिति ने समस्त प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

“मोदी सरकार किसानों का जीवन बदलने के लिए संकल्पित है -विधायक गोपालसिंह इंजीनियर”
आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने केंद्रीय मंत्रिंमंडल द्वारा धान, कपास, सोयाबीन, अरहर समेत खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। विधायक इंजीनियर ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और खुशहाल बनाना तथा कृषि को लाभ का धंधा बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है ।


और भाजपा की सरकार इसके लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। खरीफ की जिन फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है, उनमें से अधिकांश मध्यप्रदेश में भी उगाई जाती हैं और मध्यप्रदेश के किसानों को भी बढ़े हुए समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिलेगा। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कितनी समर्पित है,

इसका अंदाज इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि जिस स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को पूर्ववर्ती सरकारों ने बरसों तक ठंडे बस्ते में डालकर रखा, उसे भाजपा की सरकार ने लागू किया। यही नहीं, बल्कि मोदी सरकार लगातार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की समीक्षा करती है, ताकि किसानों को लागत की तुलना में उनकी फसलों का लाभप्रद मूल्य दिलाया जा सके। केंद्रीय मंत्रिंमंडल द्वारा धान, कपास, सोयाबीन, अरहर समेत खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाना इसी दिशा में उठाया गया एक और कदम है।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने धान का समर्थन मूल्य 2,369 रुपए तय किया है, जो पहले की तुलना में 69 रुपए ज्यादा है। इसी तरह कपास की नई एमएसपी 7,710 रुपए तय की गई है और इसकी दूसरी किस्म की एमएसपी 8,110 रुपए कर दी गई है,

जो पहले से 589 रुपए ज्यादा है। ज्वार के समर्थन मूल्य में 328 रुपये, बाजरा की एमएसपी में 150 रुपये, रागी में 596 रुपये, मक्का की एमएसपी में 175 रुपये, तुअर की एमएसपी में 450 रुपये, मूंग के समर्थन मूल्य में 86 रुपये उड़द में 400 रुपये, मूंगफली में 480 रुपये, सूरजमुखी में 441 रुपये,

सोयाबीन में 436 रुपये, तिल में 579, रामतिल में 820 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि नई एमएसपी स्वीकृत करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि समर्थन मूल्य लागत से कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा हो। किसानों के हित मे लिये गये इस निर्णय के प्रति विधायक ने प्रधानमंत्री जी का आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है ।
























