Spread the love

मातृभूमि की रक्षा के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले अदम्य साहस,वीरता की प्रतिमूर्ति, स्वाभिमान के प्रतीक,वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की जयंती आज मेवाडा समाज ने उत्साह,उमंग,के साथ मनाई गई । भाऊबाबा मंदिर चौराहे पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में मेवाडा समाज के निकले चल समारोह का भव्य स्वागत सम्मान किया गया ।

चल समारोह जैसे ही चौराहे पर पहुचा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने पुष्पवर्षा कर चल समारोह में शामिल सभी बंधुओ का स्वागत किया । चल समारोह में आज विशेष अतिथि के रूप में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना मेवाडा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई,


नपा अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाडा,सुरेंद्र मेवाडा,रायसिंह मेवाडा,चल समारोह समिति के अध्यक्ष सज्जनसिंह मेवाडा सरपंच,उपाध्यक्ष निर्मल मेवाडा, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह मेवाडा,नरसिंह मेवाडा,शैलेन्द्र मेवाडा,दशरथसिंह मेवाडा, निर्मल राजपूत,चंदरसिंह राजपूत,पत्रकार श्रीमल मेवाडा सहित मेवाडा समाज के सभी वरिष्ठ जनों का,युवाओं का साफा बांध कर केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के साथ स्वागत मंच पर भाजपा के नेता सुशील संचेती, योगेंद्रसिंह ठाकुर,नगर भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया,महामंत्री मोहित सोनी,अर्जुन ठाकुर,योगेंद्र ठाकुर,राजेन्द्र केशव,वीरेंद्र जसमत,राकेश प्रजापति,सन्नी मेहता,जितेंद्र सिठोलिया


सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता,कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज मेवाडा समाज द्वारा निकाले गये चल समारोह में शामिल “ऑपरेशन सिंदूर की झांकी सराहना की तथा एक खुली जीप में बैठे एवं घोड़े पर सवार लक्ष्मीबाई,महाराणा प्रताप,भारतमाता आदि पत्रों का भी विधायक ने स्वागत सम्मान किया ।


चल समारोह का समापन सेमनरी रोड पर स्तिथ मेवाडा समाज की धर्मशाला पर सम्पन्न हुआ । जिसमें शामिल विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का मेवाडा समाज की ओर से स्वागत,सम्मान कर महाराणा प्रताप जी के चित्र का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

“महाराणा प्रताप जयंती पर निकले चल समारोह का कांग्रेस ने किया स्वागत”

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मेवाडा राजपूत समाज द्वारा निकले गए चल समारोह का स्वागत ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया ।
उक्त स्वागत कार्यक्रम में कैलाश परमार, हरपाल ठाकुर, जितेंद्र शोभाखेड़ी, जाहिद खान गुड्डू, गुलाब बाई ठाकुर,कमल सिंह चौहान, घनश्याम जांगड़ा, सुनील कटारा,चेतन

सेमलीबारी, देवराज परमार, नरेंद्र कुशवाह,रामचरण दवरिया ,कमल बड़लिया,मनीष खत्री,चेतन भाटी,टोनी कोठारी,शंकर बोडाना, लोकेंद्र भाटी, शैलेन्द्र कुरवार,विजय पाटीदार,बनने खा,कृपाल तोमर, मोतीलाल मालवीय,,अनार सिंह, राजेश कुमार, अजय भाटी,रूपसिंह गोरिया, विजय सोलंकी,देवराज मालवीय, अरबाज अनार सिंह सोलंकी, मुकेश सोलंकी,आदि मौजूद रहे ।

“नरेंद्र कुशवाह मित्रमंडल ने महाराणा प्रताप जयंती पर निकले भव्य चल समारोह का किया स्वागत”

राजपूत मेवाड़ा समाज द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक परिधान, ध्वज, और ढोल-नगाड़ों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकला । जिसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
शोभायात्रा का नरेंद्र कुशवाह मित्रमंडल सहित अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने राणा प्रताप के जीवन और उनके शौर्य पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा,महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास की ऐसी अमर विभूति हैं, जिनका जीवन आत्मसम्मान, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। उन्हें झुकना मंजूर नहीं था । अपने इसी स्वाभिमान और अद्वितीय वीरता के चलते महाराणा प्रताप हम सभी के आदर्श थे और हमेशा रहेंगे।


इस आयोजन में प्रदीप प्रगति, नरेंद्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, पटेल जगदीश कुशवाहा, लखन सेन, सुशील कुशवाहा, शुभम निखिल कुशवाहा, प्रतीक महाडिक, सुरेश जैन, अरविंद सेन, विजय सोलंकी, आशुतोष नामदेव ,सुनील परमार आदि ने

चल समारोह पर पुष्पवर्षा कर मेवाड़ा समाज के जुलूस का साफा बांध कर एवम स्वागत पट्टिका से अभिनन्दन किया ।
स्वागत समारोह का संचालन पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह ने किया
पूरे आयोजन के दौरान नगर का वातावरण देशभक्ति, वीरता और संस्कृति के जयघोषों से गुंजायमान रहा।

“महाराणा प्रताप जयंती पर मेवाड़ा समाज ने निकाला भव्य चल समारोह,नगरपालिका ने किया चल समारोह का स्वागत”

मेवाड़ को सुरक्षित रखने के लिए महाराणा प्रताप ने कई युद्द लड़े और जीते, लेकिन सबसे प्रसिद्द युद्ध उन्होंने तत्कालीन मुगल बादशाह अकबर के खिलाफ लड़ा था । जो हल्दीघाटी का युद्ध था। महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा में ऐसी कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, जिन्हें सुनकर किसी भी व्यक्ति में जोश आ जायेगा। उनके पराक्रम और वीरता के चर्चे आज भी प्रेरणा देते हैं।


इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने परदेशीपुरा चौराहा पर चल समारोह का स्वागत करते हुए व्यक्त किए। जयंती कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा,

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, थे। सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने महाराणा प्रताप को स्मरण करते हुए उनके चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मेवाड़ की शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ प्रण वाले प्रताप का जन्म हुआ। मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने वाले ऐसे वीर सम्राट, शूरवीर, राष्ट्रगौरव, पराक्रमी, साहसी, राष्ट्रभक्त जिन्होंने इतिहास में अपना नाम अजर-अमर कर दिया। उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया। ऐसे शूरवीर को शत्-शत् नमन।


नगरपालिका द्वारा परदेशीपुरा में मंच बनाकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की मौजूदगी में चल समारोह में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना मेवाड़ा, उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, नरसिंह मेवाड़ा, अरविंद जताखेड़ा, चंदरसिंह राजपूत, भगवत मेवाड़ा, दीपक मेवाड़ा, देवीसिंह मेवाड़ा, शैलेन्द्र मेवाड़ा, राजेन्द्र मंडलोई, महेन्द्र मेवाड़ा, सोनू सरपंच, राजेन्द्रसिंह,

सजनसिंह सरपंच, कृपालसिंह सरपंच, दशरथ मेवाड़ा, जितेन्द्र राजपूत, विक्रम मेवाड़ा, निर्मल राजपूत, सुनील मेवाड़ा आदि का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर समाज के गौरव आराध्य

महाराणा प्रताप जी की जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायसिंह मेवाड़ा के साथ विशाल चौरसिया, भूरू खां, रूपेश राठौर, रवि शर्मा,, डाॅ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, शिवनारायण मेवाड़ा, हरनामसिंह मेवाड़ा, भगवतसिंह मेवाड़ा, डीएस मेवाड़ा, पूरणसिंह मेवाड़ा, रोहित तौमर, महेश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

“श्री राजपूत क्षत्रिय संघ ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती”

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती आज श्री राजपूत क्षत्रिय संघ ने मनाई एवं उनेह याद किया । इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्यो ने प्रताप जी के जीवन की शौर्य गाथाओं से सभी को अवगत कराया । इस अवसर पर वीरेन्द्रसिंह,गोपालसिंह,नारायणसिंह,कोकसिंह मेहरबानसिंह,पूरणसिंह,

अनारसिंह चौहान,फूलसिंह,सुरेंद्रसिंह सोनगरा,कल्याणसिंह भोलूसिंह,कल्याणसिंह, जीवनसिंह,अर्जुनसिंह,यशवन्तसिंह, नरेन्द्रसिंह,विजेन्द्रसिंह भाटी,लखनसिंह,धीरजसिंह,चंदरसिंह,रायसिंह,नरेन्द्रसिंह भाटी सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्तिथ थे ।
सभी ने प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण किया ।

You missed

error: Content is protected !!