आष्टा । मप्र सरकार ने बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जो स्वसहायता समूह गठित कर उनेह समूह के माध्यम से बहनों को लखपति दीदी बनाने का जो अभियान शुरू किया उसको अब इस समूह से जुड़ी बहने कही उद्देश्यों से भटकती नजर आ रही है ।


इसका खुलासा आष्टा के ग्राम गोपालपुर में देखने को मिला । जहाँ जागरूक नागरिको की जागरूकता से एक राशन दुकान जिसका संचालन ग्राम की महिलाओं का गठित लक्ष्मी स्व सहायता समूह के जिम्मे था उस राशन दुकान में शिकायत के बाद जांच में 3,लाख से अधिक के राशन की कालाबाजारी पकड़ी गई ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर की राशन दुकान जिसका कोड नम्बर 2902113 है जिसका संचालन ग्रामम की महिलाओं का गठित लक्ष्मी स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा था । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की,की उक्त राशन दुकान में जो राशन गरीबो के लिये आता है

वो उनेह नही मिलता है और उस राशन की कालाबाजारी की जाती है । एसडीएम को हुई शिकायत पर एक गठित दल ने मौके पर पहुच कर जब जांच की तो मौके पर स्टॉक में जो राशन था वो दुकान में नही मिला जिसकी रिपोर्ट जांच दल ने एसडीएम को सौपी ।


प्राप्त रिपोर्ट पर एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने मध्यप्रदेश सार्वजनिक प्रणाली अंतर्गत दिनांक 26/05/2025 लक्ष्मी स्व सहायता समूह ग्राम गोपालपुर द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम गोपालपुर

दुकान कोड 2902113 संचालन में मध्यप्रदेश सार्वजनिक प्रणाली (नियत्रण) आदेश 2015 की कड़िका 10(3), 10(4), 11 (3), 11 (4), 11 (8), 11 (9), 13,18 एवं प्राधिकार पत्र की शर्त क्रमांक 3,4,5,6,7,9,10,12, 15,17,19,20,


21,22,23,25,29 का स्पष्ट उलद्यन्न करने एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत गंभीर अनियमितताए, खाद्यान्न काला बाजारी किये जाने पर

अनुविभागीय अधिकारी आष्टा द्वारा समूह द्वारा संचालित दुकान निलंबन कर कम पाए खाद्यान्न स्टॉक की राशि 3 लाख 23 हजार 733 रुपये की राशि जुर्माना वसूल करने का आदेश जारी किया गया।
























