आष्टा । दो दिन पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के आष्टा आगमन पर हुई पत्रकारवार्ता में आष्टा एवं पार्वती थाना क्षेत्र में जुआ,सट्टा, हाईवे की होटलों,लाजो में अनैतिक गतिविधियों के होने के उठे मुद्दों के बाद दोनों थानों की पुलिस ने सक्रियता दिखाई । पार्वती थाना पुलिस ने उसी दिन अलीपुर एवं हाईवे की होटलों की जांच की,जांच में क्या क्या मिला इसको लेकर उसी दिन से पार्वती थाना मौन है.?

वही आज आष्टा पुलिस ने सट्टा लिखने वाले एवं खाईवालों के खिलाफ अभियान तो शुरू किया लेकिन पहले दिन उसे कोई खास बड़ी सफलता नही मिली । आज आष्टा पुलिस ने पुराना दशहरा मैदान क्षेत्र जो सट्टे का बड़ा चर्चित क्षेत्र है । इस क्षेत्र से नई शब्जी मंडी के पास से नामी सटोरिया अकील को पुलिस ने दबोचा उसके पास से मात्र 220 रुपये व अन्य उपकरण जप्त कर उसे गिरफ्तार किया । अकील से जब पुलिस ने पूछा कि वो किसके लिये लिखता है,तब वो खाईवाल का नाम छुपा गया ।

वैसे वो जिसके लिये काम करता है उसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश है । अभी कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने जिस सटोरिये को पकड़ा था पुलिस ने उसके साथ खाईवाल को भी आरोपी बनाया था
सूत्र बताते है कन्नौद रोड पर भी अब सट्टा पहले से ज्यादा फल फूल गया है,ये बात अलग है की इस क्षेत्र में अभी पुलिस की निगाह नही घूमी है.? । अलीपुर क्षेत्र में भी सट्टा फल फूल रहा है,क्यो.? अब सटोरियों के खिलाफ आज शुरुआत हुई है,देखते है,पुलिस के हाथ बड़े सटोरियों,खाईवालों तब कब तक पहुचते है..?
























