आष्टा । आष्टा नगर के अनेकों जल स्रोतों को जीवन प्रदान करने वाला नगर के कन्नौद रोड पर स्थित नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाला काला तालाब में आज प्रातः नगर के कई नागरिक जो इस क्षेत्र में घूमने जाते हैं,कई लोग जो मछलियों को दान देने जाते हैं उन्हें प्रातः उस वक्त बड़ा दुख हुआ, जब काला तालाब के किनारे पानी में तैरती हुई कई मछलियां मरी हुई नजर आई ।

काला तालाब में बीते कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण थोड़ा सा जल स्तर भी बढ़ गया है । तथा पूर्व से भी इसमें पानी भरा हुआ था । इस तालाब में असंख्य मछलियां होने के कारण यहां पर कई लोग मछलियों को दान देने अल सुबह पहुंचते हैं । आज भी नगर के कई लोग मछलियों को दान देने जब पहुंचे तब तालाब के घाट के आसपास एवं अंदर भरे पानी में तैरती हुई मृत मछलियों को देखा तब लोगों को आश्चर्य हुआ कि आखिर इन मछलियों की मौत का क्या कारण है .?

इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी है कुछ लोगों का कहना है कि इस तालाब में आसपास कई लोग गंदा और जहरीला कचरा और पानी छोड़ देते हैं , जिसके कारण से यह तालाब दूषित हो रहा है । वही इस तालाब के किनारे एक

दुग्ध डेरी के होने के कारण उसका गंदा पानी भी तालाब में छोड़ा जाता है । वहीं कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यह कार्य किसी ने रात के अंधेरे में या तो जानबूझकर किया है या इसमें कोई ना कोई ऐसा जहरीला पदार्थ गया है जो इन मछलियों के मृत होने का कारण बना है ।


मछलियां क्यों मेरी यह जांच का विषय है । अगर नगर पालिका चाहे तो इन मछलियों का पीएम करा कर उनकी मौत का कारण जान सकती है तथा भविष्य में इस क्षेत्र में इस तरह की घटना ना हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किये जा सकते हैं ।

देखना है नगर पालिका काला तालाब में आज मरी इन मछलियों के कारण तक पहुंचती है या नहीं । इस बारे में नगर पालिका सीएमओ श्री राजेश सक्सेना से जब जानकारी लेनी चाहिए तब उन्होंने बताया कि उन्हें अभी आपने बताया है मैं इसको दिखाता हूं कि इन मछलियों की मौत का क्या कारण है ।
























