आष्टा । दिनांक 20.05.2025 को थाना आष्टा को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भवरा के पास खेत पर बने कुए में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश तैर रही है। सूचना पर आष्टा एव इछावर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

जहा बाल मुकुन्द परमार के कुए में एक व्यक्ति का शव बोरी में भरा हुआ विकृत अवस्था में तैर रहा था। मृतक का शव बोरी में भरा हुआ एव कमर मे एक रस्सी से बड़ा पत्थर बन्धा हुआ था। उपस्थित ग्रामीण दीपक कोरकु के द्वारा मृतक की पहचान इछावर निवासी बृजलाल कोरकु पिता बलराम कोरकु उम्र 22 साल निवासी हरसपुर के रूप में की गई।

मृतक का शव बोरी में बन्धे होने एव कई दिनो दिनो से पानी में रहने के कारण शव काफी छत विछत हो गया था । मृत्यु का वास्तविक कारण जानने हेतु मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये गांन्धी मेडीकल कॉलेज भोपाल भेजा गया।

शव की अवस्था से प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर साक्ष्य छुपाने का पाये जाने पर अज्ञात के विरूध्द थाना आष्टा में अपराध क्र 253/25 धारा 103 (1)/ 238 बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनिता रावत एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी आष्टा गिरीश दुबे के नेतृत्व में थाना आष्टा पुलिस की विभिन्न टीमे बनाई गई। आष्टा पुलिस की टीम द्वारा मृतक के परिजनो सहित ग्रामिणो से गहन पुछताछ की गई एव पुलिस द्वारा मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर हत्या के सम्बन्ध में पतारसी किया गया।

जांच के दौरान आष्टा पुलिस को हत्या के सम्बन्ध एक महत्वपुर्ण तथ्य में प्राप्त हुआ की मृतक बृजलाल का ग्राम कुडीखाल निवासी एक लड़की से प्रेस प्रसंग था। घटना के कुछ दिन पूर्व प्रेमिका के पिता लखन कोरकु पिता गोपाल सिह कोरकु उम्र 40 निवासी कुन्डीखाल एव मृतक बृजलाल का विवाद हुआ था। आष्टा पुलिस ने इस आधार पर लखन कोरकु पिता गोपाल से पुछताछ किया ।

जिसने अपना जुर्म स्कीकार किया। जिसने पुलिस को बताया कि मृतक ब्रजलाल कोरकु मुझ पर मेरी बेटी से विवाह करने का बार बार दबाव बना रहा था। मुझे मेरी बेटी का विवाह मृतक ब्रजलाल के साथ नहीं करना था । इसके उपरांत भी उसके द्वारा मुझ पर विवाह का दबाव लगातार बनाये जा रहा था इसी से आवेश में आकर। दिनांक 14.05.2025 को गुस्से में मैंने चाकु से बृजलाल को मारा

और बृजलाल के शव को रस्सीयो से बान्ध कर बोरी में भर कर मोटरसायकल पर रख कर भवरा तरफ ले जाकर एक खेत के कुए में एक बड़ा पत्थर बान्ध कर फेक दिया। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकु एव मोटार सायकल जप्त की गई है। आरोपी के विरूध्द अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

इस गुत्थी को सुलझाने में
निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर डिगा, उपनिरीक्षक अनिल डोडियार, सहायक उपनिरीक्षक रमेश चन्द माझी, प्रधान आरक्षक मुकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक पवव वाडिवा, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक शैलेन्द सिंह राजपूत (सायबर सेल)

आरक्षक शिवराज चद्रवशी, आरक्षक जीतेन्द्र चन्दवशी, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक अमन जाटव आरक्षक संजय मालवीय, आरक्षक विनोद परमार, आरक्षक हरिभजन मेवाडा, आरक्षक राजेश परमार, आरक्षक धीरज मण्डलोई आरक्षक सोमपाल आरक्षक जितेन्द परमार, महिला आरक्षक हन्सा परमार, महिला आरक्षक रजनी की सराहनीय काम रहा है।
























