आष्टा। वन विभाग द्वारा वन माफियां के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में रेंजर नवनीत झा को निरंतर सफलता मिल रही है । जिसमें उनके द्वारा सागौन लकड़ी का अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध एक के बाद एक लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिससे वन माफिया में दहशत का माहौल बना हुआ है।

डी.एफ.ओ. मगन सिंह डाबर के निर्देशन एवं एस.डी.ओ. एलविन बर्मन के मार्ग दर्शन में रेंजर नवनीत झा लगातार वनक्षेत्र में गश्ती कार्य कर रहे है । वहीं अवैध फर्नीचर मार्टो के विरूद्ध भी रेंजर नवीनत झा द्वारा कार्यवाही करने का मन बना लिया है । जिसके सफल परिणाम भी अब देखने को मिले रहे है।

एक सप्ताह में तीसरी बड़ी कार्यवाही परिक्षेत्र सहायक वृत्त सिद्धीकगंज के अन्तर्गत ग्राम धुराड़ाकलां में सागौन की लकड़ी का अवैध करोबार करने वाले आरोपी के यहां दबिश दी । जिसमें सागौन के सौफे एवं पल्ले बनाने के लिये लकड़ी तैयार की जा रही थी । तभी रेंजर झा की टीम ने घेराबंदी कर संग्रहण की गयी सागौन लकड़ी जप्त की गयी।


रेंजर नवनीत झा ने बताया कि ग्राम धुराड़ाकलां में आरोपी धरम पिता अम्बाराम विश्वकर्मा द्वारा अपने निर्धारित स्थल से अलग स्थल पर अवैध रूप से फर्नीचर बनाने का कार्य किया जा रहा था । जिसकी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बताये गये स्थल पर टीम के साथ पहूॅचे ।


जहां पर पाया कि अवैध रूप से फर्नीचर निर्माण का कार्य किया जा रहा था । जिसके बाद मौके से एक बड़ी कटर मशीन, दो छोटी कटर एवं अन्य छोटे-बड़े औजार सहित सगौन इमारती चरपट लकड़ी 62 नग 0.100 घ.मी. कीमत लगभग 50 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी धरम पिता अम्बाराम विश्वकर्मा के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42203@15 दिनांक 21-04-2025 पंजीबद्ध किया गया।

इस महत्वपूर्ण सफलता में रेंजर नवनीत झां, डिप्टी रेंजर रमेशचन्द्र गहरवाल,शैलेष कुमार सिंह, रंजना भालसे, वनरक्षक फैसल वर्नी, जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र नायक, राहुल परमार,हुकुम परमार, प्रदीप मलोटिया, सावित्री मरकाम, स्थायीकर्मी कैलाश वर्मा सहित वन कर्मीयों का सरहानीय भूमिका रही ।
























