Spread the love

सीहोर । पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत के द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर सतत कार्यवाही की जा रही है ।

इसी क्रम में एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी शाहगंज दिनेश सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खटपुरा का आमिर खान अपने खेत में बने टपरे में वन्य प्राणियो के शिकार के उद्देश्य से अवैध हथियार रखे हुए है । मूखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु तत्काल टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान आमिर खान के कोली वाले खेत पर बने टापरे के पास पहुँची । जहा पर आमिर खान पिता वासिद खान उम्र 36 वर्ष निवासी म.न. 08 ऐशबाग रोड बरखेङी भोपाल,हाल ग्राम खटपुरा को घेराबंदी कर पकडा तो उसके पास से 05 जिंदा कारतूस व 02 बंदूक 12 बोर की मिली । आमिर खान से बंदुकों व कारतूसों को रखने के संबंध में वैध कागजात माँगे तो कोई कागजात नही होना बताया ।

आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् दण्डनीय पाया जाने से विधिवत जप्त किया गया और आरोपी आमिर खान को गिरफ्तारी किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 101/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी के विरुध्द थाना तलैया भोपाल में वर्ष 2018 वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज होना पाया गया है । इस मामले में निरी. दिनेश सिंह चौहान, सउनि रंजीत सिंह, प्र.आऱ. सचिन जाट, आर. अनुज यादव, आर. संदीप, आर. दिनेश अहिरवार , आर. दिनेश गठोले, आर. सचिन इनवाती, सैनिक चिंतामन साहू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

error: Content is protected !!