चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला में,अपनी सांसद निधि से प्रदत्त 5 लाख रुपये से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह शामिल हुए । सर्वप्रथम भगवान श्री जगदीश के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम बागवाला, समिति अध्यक्ष जगदीश पटेल ने मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया। समाज जनों द्वारा दिग्विजय सिंह का साफा बांधकर,एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए,शिक्षा, खासकर महिला शिक्षा पर बल देते हुए,कहा कि खाती समाज बहुत मेहनतकश, ईमानदार समाज है ।

समाज मे संपन्नता भी है,किंतु महंगी शादियां,मृत्युभोज पर फिजूल खर्ची हो जाती है,इसे कम किया जावे । दिग्विजय सिंह जी ने,अपनी माताजी के मृत्यु उपरांत मृत्युभोज न करने का भी उदाहरण दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने खाती समाज मे दहेज प्रथा न होने पर प्रसंशा भी की। कार्यक्रम में आष्टा के लोकप्रिय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा भी उपस्तिथ रहे ।विधायक गोपालसिंह इंजीनियर एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा का भी साफा बांध एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ,पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष बिलावलिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र देथलिया,हरिद्वार धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश पटेल देवास,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी राऊ, पूर्व पार्षद इंदौर नगरनिगम माखन पटवारी, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश मुनीम बिजलपुर, काँग्रेस नेता ब्रजेश पटेल इछावर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट बी,एस, वर्मा ने एवं आभार डी, पी,वर्मा ने व्यक्त किया।
“विद्योदय प्रश्नोत्तरी भारत द्वारा णमोकार महामंत्र पर परीक्षा आयोजित, नेहा, प्रीतिका एवं मंदाकिनी विजेता रही
धर्म के प्रति लगाव और ज्ञान बढ़ाना उद्देश्य — संगीता सेठी”
साधु -संतों और आर्यिका माताजी का ससंघ सानिध्य मिलने से श्रावक – श्राविकाओं में धर्म और समाज के लिए लगाव बढ़ा है। सभी को आगम और धर्म का ज्ञान बढाने के लिए समय-समय पर विद्योदय प्रश्नोत्तरी भारत द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। हमें इस बात की खुशी है कि ऐसे आयोजन में बहू – बेटियों के अलावा समाज के वृद्धजन भी उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं। उक्त बातें मुनिश्री निष्पक्ष सागर व निस्प्रह सागर जी मुनिराज की प्रेरणा से विद्योदय प्रश्नोत्तरी भारत द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर परिसर में णमोकार महामंत्र की परीक्षा के दौरान समाजसेवी संगीता पंकज सेठी ने कहीं।श्रीमती सेठी ने बताया कि णमोकार महामंत्र पर आयोजित परीक्षा में कुल 50 प्रश्न दिए गए थे।जिसमें समाज की काफी महिलाओं एवं बेटियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।प्रथम स्थान 50 में से 50 अंक प्राप्त कर नेहा पंकज अष्टपगा ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान 50 में से 49 अंक प्राप्त कर प्रीतिका गोपी श्रीमोड़ व तृतीय स्थान 50 में से 49 अंक प्राप्त कर मंदाकिनी सुमित कासलीवाल को प्राप्त हुए ।

कार्यक्रम की शुरुआत में मंगलाचरण व आदिनाथ भगवान सहित संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी एवं नवाचार्य समय सागर जी मुनिराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन संगीता सेठी ,सोनू श्वेता प्रकाश जैन, मंदाकिनी कासलीवाल,तिशा जैन, श्रुति सेठी ,सलोनी सेठी व पलक जैन व व्रतियों द्वारा किया गया। मंगलाचरण श्रीमती विनीता जैन ने किया।परीक्षा समाज की संगीता सेठी, सोनू जैन व टीशा जैन द्वारा व्यवस्थित रूप से कराई गई व विजेताओं को पुरस्कार प्रकाश सोनू जैन के द्वारा वितरित किए गए।चार प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए।इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी लोगों ने बहुत ही भाव पूर्वक स्वाध्याय किया।अंत में आभार सोनू श्वेता जैन ने व्यक्त किया।
“महिला मैत्री ग्रुप एवं मेडी सेवा द्वारा आयोजित शिविर का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ”
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है। हर क्षैत्र में महिलाओं को पुरूषों के बराबर आने का अवसर प्रदान कर रही है। पहले महिलाओं को घर-गृहस्थी के काम तक सीमित रहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नही है।

महिलाएं आत्मनिर्भर होकर हर क्षैत्र में पुरूषों को टक्कर दे रही हेै। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं के मैत्री ग्रुप द्वारा मेडी सेवा के सहयोग से राॅयल मार्केट सिविल अस्पताल के पीछे आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। शिविर में डाॅ. सपन पलोड़ द्वारा आंखों मरीजों के नैत्रों की जांच कर आॅपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हित किय गया तथा डाॅ. हर्षल हुरकट हड्डी और जोड़ रोग विशेषज्ञ द्वारा आने वाले लोगों की जांच कर उपचार किया गया।

इस अवसर पर दिलीप सेठी, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, राहत अली, रजनीश सुराना, श्रद्धा गंगवाल, मोनिका सुराना, साधना रांका, मोना कौचर, पूजा बड़जात्या, सुनीता सोनी, रेणु गोखरू, अंजू जैन, रंजना जैन, जाग्रति गुलवानी आदि मौजूद थे।
“निःशुल्क संस्कृत संभाषण कक्षा एवं बाल संस्कार शाला का समापन”
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा आष्टा के सहयोग से संस्कृत भारती सीहोर द्वारा आयोजित सरल संस्कृत संभाषण कक्षा का संचालन दिनांक 31/03 /2025 से दिनांक 20/0 4/2025 तक गायत्री शक्तिपीठ आष्टा पर किया गया । जिसमें नगर के 40 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा कर 20 दिवस में संस्कृत भाषा में संभाषण करने का ज्ञान अर्जित किया ।छात्रों को श्रीमती बसंती यादव प्रशिक्षिका द्वारा नियमित रूप से समय शाम 5:00 बजे से 6:30 तक शिक्षण कार्य कराया गया । इस कक्षा में बच्चियों को प्रोत्साहित करने हेतु गायत्री शक्तिपीठ आष्टा की ओर से वस्त्र भेंट किए गए।

समापन के अवसर पर बालक तेजस साहू और कुमारी अश्विनी कुशवाह ने अपने अनुभव संस्कृत में व्यक्त किए।कार्यक्रम में आरंभ से समापन तक श्री अजब सिंह राजपूत बी.आर. सी. सी. ,श्री पंडित संतोष शर्मा जी, श्री नारायण सिंह ठाकुर,श्रीमती गायत्री सोनी दीदी, अजेंद्र सिंह यादव, एम. आर. पाल्वे , जी.एल.नागर, विक्रम सिंह प्रबंध ट्रस्टी श्रीरामेश्वर खंडेलवाल ,श्री मोहन सिंह अजनोदिया एवं समस्त गायत्री परिवार आष्टा ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का सफल संचालन संजय जैन शिक्षक द्वारा किया गया। सभी अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार जी.एल नागर जी के द्वारा व्यक्त किया।
“पूज्य आचार्य श्री ससंघ व आर्यिका श्रीसंघ का हुआ इंदौर के लिए मंगल विहार”

आचार्यश्री विराग सागर जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्यश्री विनिश्चय सागर जी 7 पिच्छिका, आर्यिका श्री विनतश्री माता जी ससंघ 3 पिच्छिका का श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर से इंदौर के लिए मंगल विहार हुआ।

आचार्यश्री ससंघ ने अल सुबह भगवान के दर्शन कर किला मंदिर से रवाना हुआ। किला मंदिर से सब्जी मंडी मार्ग से पार्वती नदी पुल, अरिहंत पुरम अलीपुर से इंदौर नाका से इंदौर के लिए मंगल विहार किया। आचार्य विनिश्चय सागर जी ससंघ को अपनी पावन धरा से विहार कराने श्रावक गण पहुंचे।अरिहंत पुरम विहार मार्ग पर श्रावकों ने आचार्य विनिश्चय सागर जी के पाग प्रक्षालन कर पुण्य अर्जन किया।























