
आष्टा । शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती के उपलक्ष में अहिल्याबाई के धार्मिक अवदान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर के प्राचार्य रोहिताश्व शर्मा ने देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनकी धार्मिक नीतियो का उल्लेख किया तथा उनके जीवन के धार्मिक प्रसंग से अवगत कराया एवं अहिल्याबाई के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला ।

मुख्य अतिथि विजय जोशी ने लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन संघर्ष तथा उनके द्वारा किए गए धार्मिक स्थलों के पुनर्गठन एवं धार्मिक नीतियों से अवगत कराया । इस अवसर पर मनोज शर्मा तथा सुरेश सोलंकी सीहोर भी उपस्थित रहे ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अबेका खरे ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अहिल्याबाई के जीवन से सभी को अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन डॉ बेला सुराणा द्वारा किया गया तथा आभार डॉ अमिला पटेल द्वारा व्यक्त किया गया ।


कार्यक्रम में नफीस अहमद, डॉ दीपेश पाठक, डॉ रचना श्रीवास्तव डॉ कुमकुम अग्रवाल, डॉ कृपाल विश्वकर्मा, सुश्री शिवानी मालवीय डॉक्टर ललिता राय, डॉ मेघा जैन, जगदीश नागले, डॉ सबिया अख्तर तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ।


























