अखिल भारतीय खाती समाज धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार 21 अप्रैल को राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी आष्टा आयेंगे।
श्री दिग्विजयसिंह जी 21 अप्रैल सोमवार को सुबह 12:00 बजे कालोनी चौराह पर कांग्रेस जनो से मुलाक़ात कर भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।

“पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीयो ने रात्रि में किया अधीनस्थ इकाइयों का भ्रमण व आकस्मिक निरीक्षण”
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार सीहोर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस द्वारा रात्रि में अधीनस्थ इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण कर रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।

दिनांक 19.04.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सहित समस्त एसडीओपी/सीएसपी के द्वारा अधीनस्थ इकाइयों का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस अभियान में श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा

थाना श्यामपुर, अहमदपुर, दोराहा का,श्री निरंजन सिंह राजपूत सीएसपी सीहोर द्वारा थाना कोतवाली एवं मंडी का,सुश्री पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर द्वारा थाना बिलकिसगंज का,

श्री आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा द्वारा थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज का,श्री दीपक कपूर एसडीओपी भेरूंदा द्वारा थाना भेरूंदा का,
श्री रवि शर्मा एसडीओपी बुधनी द्वारा थाना रेहटी तथा चौकी सलकनपुर का

आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण कर रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान थानों की सभी रात्रि कालीन व्यवस्थाएं जैसे शिकायत सुनने की व्यवस्था,रात्रि मेंकौन-कौन सी गस्त पार्टियां रवाना हो रही हैं,रात्रि में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति, हवालात , मालखाना, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति आदि विषयों पर निरीक्षण किया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए ।

भ्रमण व निरीक्षण के दौरान रात्रि कालीन ड्यूटी में लगा समस्त पुलिस स्टाफ, गस्त पार्टियां, फिक्स पैकेट आदि सभी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए। रात्रि कालीन व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दृष्टि से उक्त कार्यवाही पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में संपादित की गई ।

“आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज जी महाराज ससंघ मंगल प्रवेश आज”
मप्र की व्यापार महानगरी इन्दौर में दिनांक 27 अप्रेल से आयोजित होने जा रहे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव के व्रहद आयोजन हेतु देश भर से दिगम्बर जैन साधु गणो का इन्दौर के लिये मंगल विहार चल रहा है । सभी का इन्दौर पहुचने का एक ही लक्ष्य है । आष्टा नगर में भी निरन्तर साधु गणो के प्रवास का लाभ समाज को प्राप्त हो रहा है। उसी क्रम में आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य वाककेसरी सन्त आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ मुनि श्री प्रांजल सागर मुनि श्री प्रवीर सागर मुनि श्री प्रत्यक्ष सागर मुनि श्री प्रज्ञान सागर मुनि श्री प्रसिद्ध सागर क्षुल्लक श्री प्रमेश सागर

आर्यिका श्री विनत श्री माता जी आर्यिका श्री विप्रभ श्री माता जी क्षुल्लिका श्री विमलांश श्री जी ब्रम्हचारी श्रीपाल जी राहुल भैया सतेंद्र भैया जी ब्रम्हचारिणी दीपा दीदी प्रतिभा दीदी निकेता दीदी ससंघ का मंगल प्रवेश आष्टा नगर में प्रातः 8 बजे भोपाल नाका से होगा । मुनि संघ की आगवानी शोभायात्रा के माध्यम से नगर प्रवेश होगा । मुनि संघ की मंगल आगवानी में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनती दिगम्बर जैन पंचायत समिति व मुनि सेवा समिति ने की है ।
























