आष्टा । सीहोर जिला के भैरुंदा के जे.पी मार्केट की एक दुकान में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने फैलते हुए आस पास की कई दुकानों को (लगभग 4 से 5 दुकानें) अपनी चपेट में ले लिया है।

खबर लिखे जाने तक आग की लपटें निकल रही है,वही आग को बुझाने के लिये कई फायरब्रिगेड मौके पर प्रयास कर रही है ।


मुख्य बाजार में स्तिथ जेपी मार्केट भैरूंदा का प्रसिद्ध मार्केट है । भीषण आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
























