“बिजली कार्मिक की मृत्यु पर आश्रित परिवार को अब मिलेगी सवा लाख रुपये अनुग्रह राशि”
एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने कंपनी की सेवा में रहते हुए कार्मिक की मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान राशि का पुनरीक्षण करते हुए अधिकतम 1,25,000 रूपए करने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।

एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने किसी कंपनी कार्मिक की कंपनी की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवार को वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 में देय वेतन के छह गुना के बराबर, अधिकतम 1,25,000 अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
आदेश 1 अप्रैल 2025 अथवा इसके बाद के प्रकरणों पर प्रभावशील होगा। अनुग्रह अनुदान भुगतान करने की अन्य शर्तें यथावत प्रभावशील रहेंगी।
“भाजपा के गांव चलो-बस्ती चलो अभियान के तहत विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जावर के वार्ड 8 एवं 9 में आवास योजना के हितग्राहियों से मिले,श्रीराम मन्दिर में की सफाई,आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण”

मप्र भाजपा के निर्देश पर भाजपा के स्थापना दिवस से शुरू हुआ गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जावर पहुचे । जावर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत जावर नगर परिषद के वार्ड क्र 8 एवं 9 की अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती में पहुचे ।

भाजपा द्वारा गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने जावर की अनुसूचित जाति की बस्तियों का भ्रमण किया । बस्ती में विधायक ने रहवासियों से योजनाओं का लाभ प्राप्त हितग्राहियों से मप्र शासन की कौन कौन से योजनाओं का लाभ मिला उसकी जानकारी ली एवं उनेह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ।

गरीबो को गरीब कल्याण योजनाओ का निशुल्क अनाज योजना का लाभ मिल रहा है,आवास योजना का किस किस को लाभ मिल,किसान सम्मान निधि खाते में आ रही है या नही,सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। बस्ती के लोगो ने योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि जानकारी दी । बस्ती चलो अभियान के तहत विधायक ने जावर नगर परिषद को कहा की वे नगर में जो भी पुराने जीवित जल स्त्रोत कुए,बाबड़ी,तालाब,तलाई आदि हो तो उन्हें जल गंगा संवर्धन योजना के तहत जनभागीदारी से साफ सफाई कराये, गहरीकरण अभियान शुरू करे ।

विधायक ने गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत अनुसूचित जाति की इन बस्ती में निवास रत बच्चों से भी चर्चा कर उनसे पूछा कि वे पढ़ने जाते है। बस्ती में स्तिथ श्रीराम मन्दिर में सफाई कर स्वच्छता अभियान भी शुरू किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने गाँव चलों बस्ती चलो अभियान के दौरान आज नगर परिषद जावर के वार्ड क्रमांक 8 में अजा बस्ती में जाकर हितग्राहियों को आवास योजना के सम्बंध में जानकारी ली,हितग्राहियों से मिले जो आवास मिलने से खुश नजर आये और मोदी जी को धन्यवाद भी दिया । विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बस्ती में स्तिथ श्रीराम मंदिर में सफाई की,नाईपुरा जावर में वार्ड क्रमांक 9 में आंगनबाड़ी भवन का निरक्षण किया।

इस अवसर पर विधायक के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव,पार्षद वीरेन्द्र ठाकुर,मदन विश्वकर्मा,हुक्म विश्वकर्मा, राजपालसिंह ठाकुर,संजय मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता,वार्ड के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।
“थाना आष्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई छह माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी को आष्टा पुलिस ने सागर से दबोचा, न्यायालय में किया पेश,पहुचा जेल”

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा पुलिस ने अपराध क्रमांक 638/24, धारा 376 भादंवि एवं अन्य धाराओं में पंजीबद्ध प्रकरण में छह माह से फरार चल रहे आरोपी सुदीप पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा,उम्र 22 वर्ष, निवासी विजय टॉकीज के पास, थाना मोतीनगर, जिला सागर को सागर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। वैधानिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी को आष्टा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, आरक्षक शिवराज चंद्रवंशी,विनोद परमार एवं शैलेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
“विधायक ने कामधेनु गाय का किया पूजन”

ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम छापर पहुचे तब चर्चा के दौरान बताया गया कि ग्राम के किसान ज्ञानसिंह वर्मा के यहा कामधेनु गाय है । तब विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कामधेनु गौमाता के दर्शन पूजन करने की इच्छा जाहिर की ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर कार्यकर्ताओ के साथ छापर में किसान ज्ञानसिंह वर्मा के यहा पहुचे ओर कामधेनु गौमाता के दर्शन कर उसका पूजन कर गौसेवा की ।
“पार्क को अतिक्रमणकर्ताओं ने दबाया, पार्क में जाने में बाधित हो रही गुमठियां, नगर पालिका और प्रशासन ध्यान देवे, बहुकीमती भूमि पर कब्जा,सटोरियों-नशेड़ियों ने अड्डा बनाया”
कृषि उपज मंडी के सामने पानी की टंकी के आगे बने पार्क में जाने वाले मार्ग फुटपाथ पर गुमठी धारियों ने कब्जा कर रखा है। जिसके कारण पार्क में जाने में कठिनाइयां आती है और विवाद की स्थिति निर्मित होती है। बच्चों को चोंट तक आ जाती है। अतिक्रमण करने वाले लोगों को पार्क में जाने में बाधा डालते हैं।बहुकीमती भूमि पर बने पार्क का लाभ नागरिक नहीं उठा पा रहे हैं। नगर पालिका एवं प्रशासन इस अतिक्रमण को तत्काल हटाकर पार्क को अतिक्रमण से मुक्त कराएं। सटोरियों ओर नशेड़ियों ने भी इस पार्क को अपना अड्डा बना लिया है।इस मार्ग से निकलने वाले लोगों को पार्क दिख ही नहीं पाता है।

कृषि उपज मंडी के सामने पानी की टंकी के आगे बनाएं गए पार्क के समीप के फुटपाथ को गुमठी धारियों ने अपने कब्जे में ले रखा है, जिसके कारण पार्क में जाने वाले नौनिहालों व लोगों को परेशानी व विवाद का सामना करना पड़ता है।इन अतिक्रमण कारियों को हटाकर पार्क को व्यवस्थित रूप दे ताकि नागरिकों एवं नौनिहालों को आसानी से पार्क में प्रवेश मिल सकें। दूसरी तरफ पुलिस सटोरियों पर नकेल कसकर पार्क को आसामाजिक तत्वों से छुटकारा दिलाएं।

इनका कहना है…
मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना है की नगर पालिका ने पार्क नागरिकों के लिए बनवाया है और पार्क में जाने वाले नौनिहालों व नागरिकों को परेशानी नहीं हो,इस बात का ध्यान रखते हुए अतिक्रमण तत्काल हटाया जाएगा।
राजेश कुमार सक्सेना मुख्य नगर पालिका अधिकारी आष्टा
“कांग्रेस जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला समन्वय समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सीहोर जिला सहप्रभारी दिनेश मेघवानी के मुख्य अतिथ्य व पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के विशेष आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई। राजीव गुजराती द्वारा स्वागत भाषण के साथ बैठक की शुरुआत की।

उक्त बैठक में सहप्रभारी दिनेश मेघवानी द्वारा कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। जिसमें प्रमुख रूप से जिलों में शेष जिला स्तरीय अनुशासन के मामलों पर विचार/निर्णय एवं कार्यवाही पर चर्चा की गई। मतदाता सूची के प्रभारी नियुक्त कर उनके कार्य को सुचारू प्रारंभ /कराने पर रणनीति बनाई गई। घर-घर जाकर मतदाताओं/आमजन से मिलने का समयवद्ध कार्यक्रम बनाया गया।

जिले में कांग्रेस कैसे सक्रिय हो एवं आगामी समस्त चुनाव कैसे जीते जाए इस पर गंभीरता के साथ चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। उपस्थित बैठक में समन्वय समिति के सदस्यगण, आमंत्रित सदस्यगण, समस्त ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे, जिन्होने अपने-अपने सुझाव सांझा किये। बैठक में प्रमुख रूप से हरपाल ठाकुर,गणेश तिवारी, विक्रम मस्ताल, विवेक राठौर, निशांत वर्मा, कमलसिंह चौहान, संजय हवेली, गुलाब बाई ठाकुर, नरेन्द्र खंगराले,

कलीम पठान, देवेन्द्र सिंह, रामनारायण शर्मा, जाहिद खान गुड्डु, जितेन्द्र सिंह सोभाखेड़ी, बलवान पटेल, घनश्याम मीणा,मनोज पटेल, कृपाल सिंह सौलंकी, अर्विन्द्र सिंह ठाकुर, संतोष पटेल, के.के.रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगतसिंह तोमर, डॉ. राजकुमार मालवीय, दीपक पटेल, महेश मुंदीखेड़ी, अशोक भाटी, गजराज परमार, रामचन्दर मीणा, मोतीलाल मालवीय आदि उपस्थित रहे।

“जन भागीदारी से हो नदियों का संरक्षण- राय सिंह मेवाड़ा”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 जो कि 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा इसी अभियान के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं नगर पालिका परिषद आष्टा के संयुक्त तत्वाधान में जीवन दायिनी मां पार्वती नदी पर स्वच्छता,साफ सफाई ,श्रमदान गतिविधि का आयोजन किया ।

सभी ने सामूहिक रूप से घाट की साफ सफाई की जिसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन सहभागिता एवं सामूहिक सहभागिता से हम नदियों का संरक्षण कर सकते हे इस अभियान के अंतर्गत कुआं,तालाब ,बावड़ी बर्षा जल को संरक्षित करना एवं साफ सफाई गहरीकरण का कार्य कर सकते

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक भगवत शरण लोधी वार्ड नंबर 16 के पार्षद रवि शर्मा मुकेश राठौर हरेंद्र सिंह ठाकुर,सुरेश पांचाल गुरुचरण परमार कन्हैया लाल दरिया नवांकुर संस्थाओ के सदस्य, छात्र एवं नगर पालिका परिषद के सफाई मित्र उपस्थित रहे।
“घटना के 24 घंटे के भीतर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से 2 टायर कीमती करीबन 58 हजार रुपये के किए जप्त”

फरियादी आकाश कदम पिता कचरू कदम उम्र 28 साल निवासी एमआर 09, बर्फानी धाम इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 08/03/2025 को मैंने मेरा डम्फर क्रमांक RJ17GA9880 को अल्फेस उर्फ राजा निवासी लाडकुई को मूरम का काम करने के लिये कन्नौद से लाडकुई लेकर आया था । राजा ने मुझसे कहा था कि अभी होली का त्यौहार होने से डम्फर को मैंने लाडकुई ठाकुर पेट्रोल टेंक पर खडा कर दिया है । इंदौर से लाडकुई ठाकुर पेट्रोल पंप पर आया तो देखा कि मेरे डम्फर के पीछे के दो टायर नही थे जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/25धारा – 303(2) बीएनएस पंजीबध्द किया गया।

सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अपराध क्रमांक 214/25 धारा – 303(2) बीएनएस में संदेही आरोपी अल्फेश उर्फ राजा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त की जिसके परिणाम स्वरुप रिपोर्ट पंजीबध्द होने के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी व मश्रुका की तलाश पतारसी करने में सफलता प्राप्त हुई।

तत्पश्चात आरोपी अल्फेश उर्फ राजा पिता बाबू खा निवासी नीमकेङीलाङकुई से चोरी गए मश्रुका दो टायर लगे है जिसकी किमती करीबन 58 हजार रुपये लगभग के विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायालय व्दारा आरोपी का जेल वारंट तैयार किया गया बाद आरोपी को सब जेल में दाखिल कराया गया। इस मामले में
प्रआर.महेन्द्र सिहं , आर. रितेश तोमर सै खुलीलाल की सराहनीय भूमिका रही
























