
आष्टा । पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत तथा एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते हत्या का तीन साल से फरार आरोपी को देवास जिले के उदयनगर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सिद्धिकगंज पुलिस को 27 मार्च 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2022 में ग्राम सामरी निवासी श्यामलाल बंजारा, मुकेश बंजारा एवं लखन की हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी लाडसिंह पिता तेजू बंजारा (निवासी गंगाराम की सामरी) देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र में छुपा हुआ है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सिद्धिकगंज निरीक्षक राजूसिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना उदयनगर, जिला देवास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने हत्या के मामले में तीन वर्षों से फरार रहने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना सिद्दीकगंज में अपराध क्रमांक 22/22 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 324, 325, 326, 302, 307 भादवि के तहत मामला दर्ज है ।

