Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । क्या कभी कोई विश्वास कर सकता है कि जिस हेयर कटिंग सैलून की दुकान(जेंट्स पार्लर) में दाढ़ी कटिंग बनाई जाती हो उस दुकान का संचालक हेयर कटिंग सैलून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बिक्री का भी काम करता होगा ।

शायद उत्तर होगा नहीं..! लेकिन मुखबिर की सूचना पर आज आष्टा थाने के नगर निरीक्षक गिरीश दुबे के मार्गदर्शन में थाना पुलिस ने आष्टा नगर के सिकंदर बाजार क्षेत्र में स्थित एक हेयर कटिंग सैलून की दुकान पर छापा मारा तथा यहां पर से

पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री हेतु रखी देसी सफेद शराब के 46 पाऊ जप्त किये । पुलिस ने हेयर कटिंग सैलून संचालक सुनील सेन पिता आत्माराम सेन उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर कला हाल मुकाम आष्टा को अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया तथा आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

आष्टा थाना पुलिस गिरीश दुबे ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तथा वहां से 46 पाऊ सफेद अवैध शराब के हेयर कटिंग सैलून की दुकान के अंदर से जप्त किए । आरोपी सुनील सेन पिता आत्माराम सेन को गिरफ्तार किया तथा आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है

error: Content is protected !!