Spread the love

आष्टा। नगर में मनने वाली पांच दिवसीय होली के अवसर पर नगरपालिका द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही है। आज जहां नगर में मौजूद सैकड़ों होलिका दहन स्थलों पर मिट्टी डाली गई, वहीं प्रकाश व्यवस्था, पानी की व्यवस्था के समुचित इंतेजामात किए जा रहे है।

इन सभी के चलते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर में भ्रमण कर होलिका दहन स्थलों पर नगरपालिका द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि परंपरानुसार हमारे नगर में पांच दिनों तक मौहल्लेवार होली का पर्व मनाया जाता रहा है।

नगरपालिका द्वारा जहां पानी की छोटी टंकियों की व्यवस्था की है, वहीं क्षतिग्रस्त टेंकरों को दुरूस्त करने का कार्य भी जारी है जो होली पर्व के पूर्व तैयार हो जाएंगे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि होली पर्व सर्वधर्म सम्भाव की भावनाओं के अनुरूप ही मनाएं, जिसे रंग से परहेज है वह घर में ही अपने परिवार के संघ होली का अवकाश मनाएं।

श्री मेवाड़ा ने यह भी अपील की है कि पानी का अपव्यय न करें, कोशिश करें कि सूखे व गुलाल से रंगों का महापर्व होली मनाएं। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद रवि शर्मा, कुशलपाल लाला, मनोहर विश्वकर्मा, रमेश यादव, राकेश प्रजापति, विजय मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!