Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना सिद्दीकगंज पुलिस को दिनांक 22/03/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बुलेरो कार में अवैध शराब परिवहन कर ग्राम पानीगांव से श्यामपुरा जंगल की ओर जा रहा है।


सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध बुलेरो (MP04 ED5344) को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में 18 पेटी अवैध शराब पाई गई। वाहन में बैठे व्यक्ति से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने अपना नाम नरेन्द्र तिवारी पिता कोशल तिवारी (उम्र 26 वर्ष), निवासी भागोर, थाना कोतवाली, जिला दतिया, म.प्र. बताया।


आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मौके से कुल 18 पेटी अवैध शराब (कीमत लगभग ₹70500/-) एवं बुलेरो वाहन (कीमत लगभग ₹10 लाख/-) जब्त कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय आष्टा में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल सीहोर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिद्दीकगंज निरीक्षक राजूसिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक मघेसिंह, आरक्षक काव सिंह रावत, आरक्षक राहुल मांझी, आरक्षक राकेश डावर, आरक्षक अम्बालाल, आरक्षक अमित, सैनिक संतोष वर्मा, सैनिक धर्मेन्द्र वर्मा एवं सैनिक देवराज वर्मा की अहम भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!