Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मंत्रालय में अनुग्रह सहायता राशि के लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश की नगरीय निकायों में प्रसारित किया गया।

इसी के चलते नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं संबंधित वार्ड पार्षदों की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद डाॅ. सलीम खान,अतीक कुरैशी,अरशद अली द्वारा हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि के तहत 2-2 लाख रूपये राशि के स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए।


मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। योजना में अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं

आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रूपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। संबल योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं, साथ ही श्रमिकों के बच्चों को महाविद्यालय शिक्षा प्रोत्साहन योजना में उच्च शिक्षा के लिये सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि संबल योजना अनुग्रह सहायता राशि के तहत नगरीय निकाय के 4 हितग्राहियों का चयन किया गया था, जिसमें से 1 हितग्राही अन्य योजना में लाभान्वित होने के कारण अनुग्रह सहायता राशि का प्रकरण निरस्त हो गया,

शेष 3 हितग्राहियों को शासन द्वारा 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। सीएमओ श्री सक्सेना ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग की पहल पर प्रदेश के प्लेटफार्म वर्कर्स को भी संबल योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाकर इनका पंजीयन प्रारम्भ किया गया है।

इन्हें भी संबल योजना के अंतर्गत समस्त लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। संबल हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी पूर्व माह में दी गई है। संबल योजना में श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है वास्तव में यह योजना श्रमिकों का संबल है। अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद अतीक कुरैशी, डाॅ. सलीम खान, अरशद अली, पूरणसिंह मेवाड़ा, बाबूलाल जाटव, रोहित कालेलकर, आकाश मेवाड़ा सहित हितग्राहीगण मौजूद थे।

“एस.बी.एस.कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में सम्पन्न हुआ बिदाई समारोह”

आष्टा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर एवं उपहार देकर उनका स्वागत किया गया ।इस अवसर पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने विद्यालय जीवन के अनुभवों को सभी विद्यालय परिवार के साथ साझा किया ।साथ ही विद्यालय संचालक भोलू सिंह ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दि गई।

एवं विद्यालय प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया है कि आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा उतनी ही बड़ी आपकी सफलता होगी।इस अवसर पर विद्यालय सह संचालक जीवन सिंह ठाकुर, शिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर, पुष्पेंद्र सेंधव,जितेंद्र खत्री शिक्षिका अर्चना ठाकुर रानी ठाकुर, अक्षितासेन, दिव्यांशी भूतिया,ज्योति राजपूत ममता तोमर प्रियंका मेवाड़ा रानू राठौर आदि द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

“उपाध्याय विश्रुत सागर महाराज एवं मुनि निर्वेद सागर महाराज ने भूतबली सागर महाराज के समाधि स्थल पर पहुंचकर नमन किया”

एक साल पहले 27 मार्च को नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर महान तपस्वी, उत्कृष्टचर्या धारी गुरुदेव मुनि श्री भूतबली सागर महाराज ने अंतिम सांसें भी जैन चर्या अनुसार लेकर समाधि ली थी। उक्त समाधि स्थल पर राष्ट्रसंत गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय विश्रुत सागर महाराज एवं मुनिश्री निर्वेद सागर महाराज ने पहुंचकर नमन किया।

समाज के शरद जैन ने मुनिश्री भूतबली सागर महाराज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उपाध्याय विश्रुत सागर महाराज ने कहा वह स्थान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है जहां दिगंबर जैन संत की समाधि होती है। उन्होंने सभी से त्याग – तपस्या के मार्ग पर अग्रसर होने का आव्हान किया।

“नेत्र परीक्षण शिविर में 187 लोगों की आंखों की जांच कर 48 मोतियाबिंद रोगियों को आपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा”

शुक्रवार 28 मार्च को सिविल अस्पताल आष्टा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सदगुरु सेवा समिति आनंदपुर द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें 187 लोगों ने उपस्थित होकर अपनी आंखों की जांच कराई, जिसमें 48 मोतियाबिंद रोगियों को चिंहित कर आनंदपुर आपरेशन हेतु भेजा।


नेत्र विभाग प्रमुख सुरेश सेन ने बताया कि आज सिविल अस्पताल में 187 लोगों की आंखों की जांच की गई ।जिसमें 48 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें सदगुरु सेवा समिति अस्पताल आनंदपुर वाहन से नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया। साथ ही 53 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया और 83 मरीजों को दवाईयां वितरित की गई ।

निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मरीजों की आंखों की जांच डॉ सुरेश सेन, रविन्द्र गोस्वामी एवं नेत्र चिकित्सा सहायक अनोखीलाल बामनिया और निकिता जायसवाल के द्वारा की गई। श्री विजय एवं राजेन्द्र जामलिया का विशेष योगदान रहा।उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण राज्य के जिला सचिव डॉ अतुल उपाध्याय द्वारा उपस्थित रहकर अपनी सराहनीय सेवाएं दी गई।

लिखते लिखते…
किलेरामा ग्राम में होटल के पास स्तिथ मनोहर परमार के गेंहू के खेत मे लगी आग,आष्टा-कोठरी से पहुची फायरबिग्रेड,आग बुझाने का कार्य जारी…मनोहर परमार के खेत में करीब 5 एकड़ के खेत मे खड़ा गेंहू जल गया ..

You missed

error: Content is protected !!