Spread the love

आष्टा । अहिंसा के अवतार,24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती जन्मकल्याणक दिवस जैन समाज 10 अप्रैल गुरुवार को बड़े ही उत्साह,उमंग,श्रद्धा,भक्ति के साथ मनायेगा । भगवान महावीर जयंती पर 10 अप्रैल गुरुवार को क्षेत्र के सभी पशुवध गृह एवं मछली,मांस आदि का विक्रय बन्द रहे कि मांग को लेकर आज श्री श्वेतांबर जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष पवन सुरणा के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा एवं सीएमओ राजेश सक्सेना को तहसील पहुच कर जैन समाज के पदाधिकारियों,सदस्यो ने सौपा ।ग

जैन समाज ने ज्ञापन के साथ मप्र शासन के अधिसूचना की प्रति भी संलग्न की । इस अवसर पर पारसमल सिंघवी लोकेंद्र वनवट,निर्मल रांका,प्रतापमल चतरमूथा,नगीन डूंगरवाल,सुशील संचेती प्रदीप धाड़ीवाल, विपिन सिंगी,राहुल रांका, श्रेयांश बनवट, माहिम देशलहरा,कुलदीप वनवट,अंकित बोहरा,रिलेश बोथरा,कुलदीप कोचर,अमूल बेदमुथा,रजत देशलहरा आदि उपस्तिथ थे ।

You missed

error: Content is protected !!