विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस सीहोर भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में उत्साह के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय को लाईटिंग से सजाया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा जी द्वारा फहराया गया और जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।


तत्पश्चात जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा जी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज जब हमारी पार्टी 46वां स्थापना दिवस मना रही है तब हम गर्व से कह सकते है, कि हम जिस स्वर्णिम एवं विश्वगुरु भारत का सपना देखते थे आज हम उस मार्ग पर चल रहे है ।

आज़ादी के बाद से भारत के कानूनों में जो कमी थी आज उस कमी को दूर करते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व हम सुदृढ़ तरीके से भारत के उत्थान के लिए काम कर रहे है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आतंकियों के नेटवर्क को तोडने के लिए नोटबंदी की गई, भारत में टैक्स सिस्टम से आमजनों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जीएसटी कानून लागू किया गया जिस कर प्रणाली में सुधार हुआ।


हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया जिससे आज वहां खुशहाली है। तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई। वक्फ कानून के साथ ही अनगिनत ऐसे निर्णय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिए गए जिससे भारत अपने परम वैभव को पुन: प्राप्त करने की और अग्रसर हो रहा है।

राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का साधन नहीं है। बल्कि समाज को अपेक्षित दिशा में प्रगति पथ पर ले जाना भी उसका कार्य है। इसके लिये संगत दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है, जो संगत विचारधारा से प्राप्त होता है। आज भारत के अन्य सभी राजनैतिक दलों की विचारधारा शून्यता की शिकार हैं। केवल भाजपा ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद तथा पंचनिष्ठाओं की संगत विचारधाराओं के आधार पर संगठन का नियमन कर रही है।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन जी, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, जिला महामंत्री रवि नागले, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति , वरिष्ठ नेता मेहरबान सिंह बलभद्र, डॉ. गगन नामदेव, आशीष पचौरी, आशुतोष त्यागी, राजेश परिहार, पार्षद नरेन्द्र राजपूत, पार्षद लोकेंद्र वर्मा जी, सुभाष मेवाड़ा, हरीश राठौर, जयकिशन त्यागी, गुलशन जैन, ललित सिंदूरिया, गोलू राठौर, गौरव यादव सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।।


भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस विधायक कर्यालय पर भी मनाया गया । विधायक सुदेश राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान पर अपने निवास और कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा पहराया। नगर अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का आह्वान किया।

“बूथ क्र 165 विधायक कार्यालय पर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस”
राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उत्साह,उमंग के साथ वटवृक्ष के रूप में पुष्पित ओर पल्लवित भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस बूथ स्तर तक मनाया गया । आज प्रातः नगर मंडल आष्टा के बूथ क्र 165 पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में बूथ समिति ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर विधायक जी ने अपने निवास पर भाजपा का ध्वज भी लगाया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज पार्टी के उन पितृ पुरुषों को हम सब को याद करना चाहिये जिन्होंने इस पार्टी रूपी पौधे को लगाया था ।


आज उनके त्याग,बलिदान,खून पसीने से सिंचने का परिणाम है की उनके द्वारा लगाया पौधा आज विश्व स्तर का वटवृक्ष बन कर आपके,हमारे सबके सामने है । आज पार्टी के स्थापना दिवस पर हम सब को यही प्रतिज्ञा करना है की हमारे लिये देश पहले ओर उसके बाद पार्टी । हमारे महापुरुषों ने जिस अंत्योदय,एकात्म मानववाद,गरीबो की सेवा जैसे उद्देश्यों को लेकर कार्य किया

हम सब भी गरीबो की सेवा मतलब भगवान की सेवा मान कर हमेशा सेवा का लक्ष्य सामने रख कर कार्य करे । इस अवसर पर विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी
इस अवसर पर नीलेश शर्मा,महेंद्रसिंह ठाकुर,हरेन्द्र ठाकुर,विशाल चौरसिया,भूपेंद्रसिंह राणा,राजकुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
“श्रीराम मंदिर एवं ईलाही मातारानी के दरबार में पहुचे विधायक,महाआरती में हुए शामिल”


भगवान श्रीराम जन्मोत्सव पर आज नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर बुधवारा में दोपहर 12 बजे भगवान की महाआरती में शामिल होने विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर श्रीराम जी की महाआरती में शामिल हुए। प्रभु श्रीराम जी के एवं रामदरबार के दर्शन कर क्षेत्र पर हमेशा अपनी कृपा,आशीर्वाद बना रहे,सभी नागरिको के लिये प्रभु से सुख,शांति,समृध्दि,अमन चैन की विनती प्रभु के चरणों मे की
इस अवसर पर श्रीराम मंदिर समिति की ओर से द्वारकाप्रसाद खंडेलवाल,मनोज ताम्रकार,राजेन्द्र जायसवाल, आदि ने श्रीराम लिखा अंगवस्त्र एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया ।


इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव पर हम सब उनके चरणों मे विनती करते है की है,प्रभु आपकी कृपा हम सब पर आशीर्वाद के रूप में हमेशा बरसती रहे । मन्दिर समिति जब भी मुझे जो आदेश देगी आपका विधायक आपके आदेश को निर्देश मान कर उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करेगा।

“ईलाही माता रानी के दरबार मे आयोजित महाआरती में हुए विधायक शामिल”

रामनवमी पर आज प्रातः 5 बजे ग्राम भंवरा में ईलाही माता जी के दरबार मे आयोजित महाआरती में शामिल होने विधायक प्रातः 5 बजे भंवरा पहुचे एवं मातारानी के दर्शन किये,आशीर्वाद लिया तथा उपस्तिथ हजारो भक्तों की उपस्तिथि में महाआरती में शामिल हुए । स्मरण रहे नवरात्रि में हर वर्ष ईलाही माता जी के दरबार मे प्रातः 5 बजे से महाआरती शुरू होती है,जिसमे भाग लेने मातारानी के भक्त दूर दूर से भंवरा पहुचते है और मातारानी के दर्शन,पूजन कर महाआरती में शामिल होते है ।


महाआरती में शामिल सभी भक्तों को विधायक श्री गोपालसिंह ने नवमी,श्रीराम जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इसके बाद विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम दोनिया बापचा के शतनगरी पहुचे यह आयोजित श्रीसीताराम महायज्ञ एवं चल रही श्रीराम कथा में शामिल हुए आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया

“शौर्य यात्रा का किया स्वागत”

रामनवमी पर आज नगर में सेंधव क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन के तत्वाधान में गायत्री मन्दिर से भव्य शौर्य यात्रा निकली
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा बुधवारा में उक्त शौर्य यात्रा के अध्यक्ष गजराजसिंह रावत एवं उनकी पूरी टीम का पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं सम्मान किया गया
राम का चरित्र लोकतांत्रिक था,
राम इस देश की आत्मा
-कैलाश परमार
राम इस देश की आत्मा है उनका चरित्र इस देश का चरित्र है । जिस तरह हमारा राष्ट्रीय ध्वज शांति शौर्य और समृद्धि के साथ निरन्तर प्रगति शील रहने का संदेश देता है ठीक उसी प्रकार भगवान राम के जीवन और चरित्र से हमे विनयशीलता और पराक्रम के साथ ही लोकतांत्रिक मर्यादाओं के पालन की शिक्षा प्राप्त होती है । राम भारत की आत्मा हैं उनका जन्मोत्सव हमे ऊर्जा और आस्था प्रदान कर रहा है ।पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सैंधव क्षत्रिय युवा राजपूत समाज द्वारा राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शौर्य और पराक्रम यात्रा में शामिल हजारों राम भक्तों के स्वागत के दौरान कहीं । कैलाश परमार मित्रमंडल ने बुधवारा मार्ग स्थित खारी कुंडी तिराहे पर शौर्य यात्रा का भव्य स्वागत किया । पूर्व नपाध्यक्ष ने साथियों सहित रथ में विराजित श्रीराम सीता लक्ष्मण एवम बाल हनुमान के स्वरूप की आरती और पूजन की । प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ भजन और मंगल गीत पर थिरकते युवा और समाज के वरिष्ठ जन की उपस्थिति में निकली शौर्य यात्रा में शामिल भक्तजन पर पुष्प वृष्टि की गई।

कैलाश परमार ने
शौर्य यात्रा समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह रावत उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह जितेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सचिव वीरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह , केशर सिंह अरविंद सिंह धर्मेंद्र सिंह अर्जुन सिंह पुष्पेंद्र सिंह लोकेंद्र सिंह आदि का स्वागत पट्टिका से स्वागत किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी मोहनसिंह अजनोदिया प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ,पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, मनोहर जायसवाल चंचु ताम्रकार, पल्लव प्रगति , रितिक धवल , विजय राठौर , भविष्य कामरिया गोलू , अंशुल राठौर , राहुल जैन , राजकुमार मनीष सेन आदि ने भी चल समारोह का स्वागत किया।
