Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा। हम अपने आसपास सहित पूरे प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण करने के पश्चात उसकी देखभाल भी करें।आने वाली पीढ़ी को हरियाली के साथ ही शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए पौधारोपण पर विशेष

ध्यान देना होगा।आज हमें शुद्ध वायु के लिए भी इधर-उधर जाना पड़ता है। उक्त बातें श्री संदीप चावला उप महाप्रबंधक
( नवीन पदस्थापना )संभागीय एलपीजी प्रमुख भोपाल एवं अबीर मित्तल प्रबंधक एलपीजी सेल्स भोपाल एवं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के इण्डेन गैस सीहोर जिले के सभी

वितरकों के द्वारा बनवट फार्म हाउस भोपाल इंदौर हाईवे ग्राम सैंधोंखेड़ी पर वृक्षारोपण कर हरियाली के लिए संदेश दिया। सीहोर जिला के समस्त इण्डेन वितरकों के द्वारा चंडीगढ़ से स्थानांतरित होकर आए नए संभागीय एलपीजी प्रमुख

श्री संदीप चावला का स्वागत किया, उसके पश्चात श्री संदीप चावला ने क्षेत्र के सभी उपस्थित एलपीजी वितरकों के साथ व्यवसाय संबंधित मीटिंग की। उसके पश्चात आष्टा शमशान घाट पर स्थित मां पार्वती धाम गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया।


इंदौर में आयोजित जैन आइकॉन अवार्ड सम्मान समारोह में देश भर से धर्म प्रभावना करने वाले चयनित युवा जैन धर्म प्रभावकों को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें आष्टा से अनुराग जैन को भी धर्मप्रभावना पेज द महावीर मार्ग के लिए इस समारोह में आमंत्रित कर देश के जाने-माने

डिजिटल मार्केटिंग कोच सौरव जैन चेन्नई व पलाश छिपानी द्वारा जैन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिराज आदित्य सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में इंदौर में समर्पण समूह द्वारा आयोजित किया गया था। देशभर के जाने-माने युवा धर्म प्रभावक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

You missed

error: Content is protected !!