आष्टा । जिन ग्रामो में गर्मी के सीजन में जल संकट की स्तिथि निर्मित हो सकती है आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने ऐसे ग्रामो की समय से पूर्व चिंता करते हुए उन पंचायतों के लिये पानी के टैंकर स्वीकृत कर आज एक समारोह आयोजित कर भाजपा के सीहोर जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा की गरिमामय उपस्तिथि में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर एवं जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा ने सभी कार्यकर्ताओं,सरपंचों की बड़ी उपस्तिथि में 10 ग्राम पंचायत श्यामपुरा मगरदा,देवनखेड़ी,सिद्दीकगंज, लसुलड़िया पार,चिंनोठा, खामखेड़ा बैजनाथ,रिछड़िया, आंवलीखेड़ा, चाचरसी,उमरधड के लिये हरी झंडी दिखाकर टैंकर रवाना किये ।

इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने संबोधन में कहा की गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। जमीनी जल स्तर भी धीरे धीरे नीचे जा रहा है । भविष्य की संभावना को देखते हुए जिन पंचायतो में लगता है गर्मी में जल संकट की स्तिथि बन सकती है । इसको लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से जागरूक है । अगर किसी पंचायत में जल संकट की स्तिथि बनती है तो उक्त टेन्कर ग्राम में पानी की उपलब्धता बनाने में सहायक सिद्द होंगे । वैसे अभी किसी भी ग्राम में ऐसी स्तिथि नही है,ओर ना ही होगी फिर भी हमे सचेत रहने की आवश्यकता है ।


वित्तीय वर्ष 2024 के तहत पंचायतो को जो आज टैंकर सौपे है वो ग्राम में ओर भी अन्य कार्यो में सहायक होंगे एवं सभी के काम आयेंगे । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा ने कहा की आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा स्वीकृत उक्त सौपे गये पानी के टैंकर निश्चित विधायक जी की एवं हमारी सरकार की दूरदृष्टि वाली सोच है । मप्र में भाजपा की सरकार हर क्षेत्र में,हर बात की चिंता करती है । आज जिन पंचायतो को टैंकर प्राप्त हुए है जब इन टैंकरों से नागरिको को या जिन्हें भी आवश्यकता होगी उन्हें पानी मिलेगा तो वे सभी को दुआ आशीर्वाद देंगे यही हम सबकी सफलता होगी ।

विधायक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर, सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा,दशरथ सिंह मेवाडा,जावर
मंडल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह ठाकुर,विशाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,सरपंच उपस्तिथ थे ।
