Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । आष्टा अनुविभाग में समय समय पर धर्मांतरण की खतरे आती रही है,आज फिर खबर आई की अनुविभाग के सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा में कैलाश बरेला जिसने कुछ वर्ष पूर्व ईसाई धर्म अपना लिया है,इस मामले में इसके तार पानीगांव से जुड़े है.!

वो कैलाश बरेला ग्राम के अन्य गरीब,भोले भाले लोगो को भी पेसो का लालच देकर,बहला फुसला कर,बहका कर तथा अन्य तरह तरह के लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का लालच देता रहा है । लेकिन गरीब हिन्दू उसके बहकावे में नही आये और उसकी हरकत से हिन्दू संगठनों को अवगत कराया ।

आज धर्मांतरण का दवाब बनाने वाले कैलाश बरेला पिता गटा बरेला उम्र 40 वर्ष निवासी श्यामपुरा थाना सिद्दीकगंज के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के खिलाफ फरियादी जागरसिंह खरतिया पिता दलसिंह खरतिया की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है । अगर पुलिस इस मामले में गहराई में पहुचेगी तो इस मामले की जड़ में कौन है,ये अभियान कहा से संचालित होता है,इसके बदले फंडिंग कहा से होती है,कौन करता है ये सब उजागर हो सकते है.!


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ग्राम श्यामपुरा निवासी जागर सिंह खरतीय पिता दलसिंह खरतीय द्वारा सिद्धिकगंज पुलिस को एक आवेदन दिया गया जिसमें जागर सिंह ने लिखा कि हमारे ग्राम का कैलाश बरेला जिसने लगभग 5 साल से ईसाई धर्म अपना लिया है तथा वह पानीगांव भी जाता है । ग्राम का कोई भी इसके पास जाता है तो यह उनसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच प्रलोभन देता है तथा उन्हें हर महीने पैसे भी दिलवाएगा, वह अन्य तरह-तरह के लालच देता है ।

ईसाई धर्म अपनाने पर धर्म के लोग रहने खाने की, पैसे की व्यवस्था करने आदि की बातें करता है तथा यह बताता है कि बीमारिया भी दूर हो जायेगी । लेकिन कैलाश द्वारा दिए गए प्रलोभन और लालच में ग्राम का कोई व्यक्ति नहीं फंसा । लेकिन यह अक्सर उन्हें तरह तरह के लालच दिया करता है ।

आज 02 अप्रैल को लगभग सुबह 9:00 बजे ग्राम श्यामपुरा निवासी जो इस मामले का फरियादी भी है, जागर सिंह खरतीय पिता दलसिंह खरतीय अपने ग्राम श्यामपुरा से रूपकुंड जा रहा था रास्ते में एक बार फिर कैलाश बरेला ने इसे रोका तथा फिर वही बात ईसाई धर्म अपनाने के लिए कही तथा उससे कहा कि वह उसे हर माह पैसे भी दिलवाएगा, सुविधाओं की भी व्यवस्था करवाएगा । लगातार दबाव के कारण परेशान हो चुके जागर सिंह ने इसकी शिकायत इनके परिचित हिंदू संगठनों के लोगों से एवं ग्रामीणों से की ।

तब आज हिंदू संगठन एक्शन में आए तथा पीड़ित जागर सिंह को साथ लेकर सिद्धिकगंज थाने पहुंचे सूचना मिलने पर, की श्यामपुरा का कोई युवक लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाता है तथा उन्हें वर्गलाता है । सूचना पर एसडीओपी श्री आकाश अमलकर भी सिद्धिकगंज पहुंचे । फरियादी जागरसिंह ने आवेदन दिया ।

उक्त आवेदन पर पुलिस ने श्यामपुरा निवासी कैलाश बरेला पिता गटा बारेला उम्र 40 वर्ष के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के तहत मामला दर्ज कर उसे जांच में लिया । आखिर वह कौन से तत्व है जो इन गरीबों को तथा पिछड़े ग्रामों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए अपना अभियान चलाते हैं । उनके पीछे कौन सी ताकत है । वह सब इस जांच के दायरे में आना चाहिए । अगर जांच गहराई तक जाए तो बहुत सारे चेहरे उजागर हो सकते हैं ।

इनका कहना है…
इस मामले में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने बताया कि आज ग्राम श्यामपुरा निवासी जागरसिंह द्वारा एक आवेदन सिद्धिकगंज पुलिस को दिया गया था । आवेदक का आरोप है कि आरोपी कैलाश बरेला उसे लम्बे समय से ईसाई धर्म अपनाने के लिये तरह तरह के लालच दे कर उसे बरगला रहा है ।


सिद्धिकगंज पुलिस ने उक्त आवेदन पर से ग्राम श्यामपुरा निवासी कैलाश बारेला के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की 3, 5 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे जांच में लिया है । अब सभी लोगों के इसमें बयान आदि दर्ज किए जाएंगे तथा जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

You missed

error: Content is protected !!