Spread the love

नगर में बुधवार की शाम को श्रीराधाकृष्ण स्वर्णकार मंदिर से श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने गणगौर माता जी का बाना आलौकिक स्वरूप में गाजे बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने इस गणगौर के बाने में बढ़ -चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया और पारंपरिक वेशभूषा में बाने की शोभा बढ़ाई।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने अपने समाज के श्री राधाकृष्ण मंदिर बड़ा बाजार से शाम के समय गणगौर माता का बाना निकाला। बैंड -बाजा की धुन पर महिलाओं ने गणगौर माता के झाले किए। गणगौर माता का बाना नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ वापिस बड़ा बाजार स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंचा।इस अवसर पर दूल्हा- दुल्हन की रस्में भी की गई। इस बाने में शामिल महिलाओं ने राजस्थानी और मारवाड़ी परिधान पहने थे ।पारंपरिक गीतों पर आकर्षक नृत्य भी किए।

“मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज एवं मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज को श्रीफल भेंट कर आष्टा पधारने की विनती की, उपाध्याय विश्रुत सागर जी ससंघ आज नगर प्रवेश”

संत शिरोमणि आचार्य प्रवर 108 श्री विद्या सागर सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एवं आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 निष्पक्ष सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री 108 निष्प्रह सागर जी महाराज को देवास पहुंच कर आष्टा पधारने हेतु श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति, श्री दिगंबर जैन मुनि सेवा संघ दिव्योदय आष्टा एवं विद्योदय समूह इकाई द्वारा मुनि श्री जी के श्री चरणों में

संरक्षक रमेशचन्द्र जैन,समाज अध्यक्ष आनंद पोरवाल, कैलाश जैन,आशीष जैन,संदीप जैन,श्रैयांश पोरवाल,संयम जैन, दिलीप जैन होटल, हितेश जैन, मुकेश जैन, लक्की जैन आदि ने श्रीफल भेंट कर आगामी महावीर जयंती एवं ग्रीष्म कालीन वाचना आष्टा में करने की विनती की।

“पूज्य मुनि श्री की मंगल आगवानी एवं मंगल प्रवेश आज”

27 मार्च गुरुवार को आज प्रातः 7:30 बजे भोपाल नाका से राष्ट्रसंत आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय संत श्री विश्रुत सागर जी महाराज का ससंघ मंगल प्रवेश हुआ । समस्त साधर्मी जन , माताओं -बहनों ने मुनि संघ की मंगल आगवानी की ।

Screenshot_20230818-212703__01-3

“तानाशाही पूर्वक काटी गई बिजली तत्काल जोड़ें वसूली स्थगित करें और किसानों का खराब हुई सोयाबीन फसल का बीमा मुआवजा तत्काल दे-कांग्रेस

आज बिधुत मंडल एवं जिला प्रशासन द्वारा बिजली बिल वसूली को लेकर गांव के गांव की सामूहिक लाइट कटी जाने के विरोध में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजन एवं किसानों द्वारा तानाशाही पूर्वक बिजली बिल की वसूली रोकने काटी गई लाइट जोड़ने और किसने की सोयाबीन के खराब फसल हुई उसका बीमा एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव आष्टा ब्लॉक कांग्रेस जावर ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक आष्टा नगर कांग्रेस आष्टा द्वारा कांग्रेसजन एवं किसानों के साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जिसमें किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत ज्यादा आक्रोशित होकर नारे लगा रहे थे

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जन एवं किसान पानी की टंकी कन्नौज रोड पर एकत्रित होकर नारे लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जहां पर किसानों की मांग के संबंध में बोलते हुए अखिल भारतीय सदस्य कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि विद्युत मंडल द्वारा तानाशाही पूर्वक बिजली बिल की वसूली की जा रही है बिजली बिल वसूल करने के लिए गांव की सामूहिक लाइट काटी जा रही है इसके साथ ही सीहोर कलेक्टर द्वारा बिजली वसूली को लेकर कुर्की एवं बैंक खाता चीज करने की सहमति दी है

इन सब बातों से ऐसा लगता है कि । हरपाल ठाकुर ने किसानों एवं कांग्रेस जन की तरफ से कहा कि जब इस बार पूरे सीहोर जिले एवं आष्टा में किसने की सोयाबीन की फसल 80 से 90% खराब हो गई तो अब तक सरकार ने किसानों को खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा एवं बीमा क्यों नहीं दिया और जब सरकार द्वारा किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो फिर किस बिजली विभाग का पैसा कहां से जमा करेगा इसलिए सरकार सबसे पहले किसानों की सोयाबीन की फसल का बीमा एवं मुआवजा दे तब तक बिजली बिल की वसूली रोकते हुए काटे गए गांव की बिजली चालू करे किसान की लागत तीन चार गुना बढ़ गई है और उसकी फसल का भाव 2014 से भी काम है इसलिए सरकार सबसे पहले किसानों को फसल का सही दाम दिलाए खराब हुई फसल का बीमा एवं मुआवजा दिलाए उसके बाद बिजली बिल की वसूली करें


ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभा खेड़ी ने कहा बिजली विभाग द्वारा लगभग 70 से ज्यादा गांव की सामूहिक रूप से लाइट काट दी गई है जिसके कारण महा लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है और साथ ही पशुओं को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है इस स्थिति में लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है साथ ही छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही है वह लोग अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे एक प्रकार से हमारे आने वाली पीढियां का भविष्य अंधकार में होता दिख रहा है बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन का यह तरीका बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हम प्रशासन एवं शासन को चेतावनी देते हैं की तत्काल जिन गांव की लाइट काटी गई है उनकी लाइट चालू की जाए और किसानों को बीमा एवं मुआवजा राशि देने के बाद बिल की वसूलीकी जाए

शासन एवं प्रशासन ने किसानों के साथ न्याय नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आगे और ज्यादा उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसमें बाजार बंद चक्का जाम जैसे आंदोलन किए जाएंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी ।
उपरोक्त अवसर पर जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमली बारी,आष्टा ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंडी खेड़ी,वरिष्ठ नेता कमल सिंह चौहान, कैलाश परमार सहित उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित कर प्रशासन के सामने किसानों की बात रखी । उपरोक्त अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे।

“सेवदा उप स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस प्रमाणित”

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की टीम द्वारा आष्टा विकासखंड के सेवदा उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा केंद्र में संचालित सेवाओं एवं संपूर्ण केंद्र की मानक जांच की गई। जांच के दौरान केंद्र में सभी स्वास्थ्य सेंवाएं गुणवत्तपूर्ण ढ़गं से संचालित पाई गईं।

टीम द्वारा मानक जांच के पश्चात सेवदा उप स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया। सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाएं शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए कार्य कर रही हैं, ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेंवाएं मिल सकें।

You missed

error: Content is protected !!