
आष्टा । 15 मार्च से मप्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सभी उपार्जन केंद्रों पर गेंहू खरीदी शुरू हो गई है । खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाओं को देखने आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर

खरीदी केंद्र स्थल माँ हिंगलाज लॉजिस्टिक वेयर हाउस लसुड़लिया खास एवं कॉमकॉक्स कोमोडिटीस वेयर हाउस कचनारिया जोड़,मां नर्मदा वेयरहाउस खाचरोद,मां विजयासन देवी वेयरहाउस बापचा बरामद खरीदी केन्द्र पर पहुच कर दोनों खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने दोनों खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेंहू की जानकारी ली अभी तक कितना गेंहू खरीदा गया,किसानों को उनके खाते में खरीदे गये गेंहू का कितना भुगतान हुआ है,खरीदी केंद्रों पर बारदान की क्या व्यवस्था है आदि की भी जानकारी ली एवं निर्देश दिये ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने दोनों खरीदी केंद्रों पर जिन कांटो पर तोल किया जा रहा है उसकी तोल भी चैक की । खरीदी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने आये किसानों से भी विधायक ने चर्चा कर जानकारी ली,किसान व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आये

उसके बाद किसानों की उपस्तिथि में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने खरीदी केंद्रों के सभी प्रबंधकों को निर्देश दिये कि धीरे धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है । केंद्रों पर आने वाले हमारे अन्नदाता किसान भाईयों के लिये साफ,शुध्द ठंडा पीने के पानी की,उनेह बैठने के लिये उचित छाँवदार स्थान आदि की व्यवस्था की जाये ।

खरीदी केंद्र पर आने वाले किसी भी किसान भाई को कोई परेशानी ना हो,वो किसी भी कारण से परेशान ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि मप्र में किसानों की सरकार है,आपका बेटा किसान पुत्र आपका विधायक है मेरी सरकार में कोई भी किसान किसी भी कारण से कभी परेशान नही होगा ये मेरा वादा है ।

विधायक ने बताता की सरकार किसानों से 175 रुपये बोनस सहित 2600/- रुपये प्रति कुंटल में गेंहू की खरीदी कर रही है । निरीक्षण के दौरान कोठरी नप के अध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षद राधेश्याम दलपति,कुलदीप धुराडा सहित अन्य भाजपा नेता,कार्यकर्ता एवं केंद्र के प्रबंधक सहित अन्य कर्मी उपस्तिथ थे ।
