आष्टा । आग लगने के बाद अगर कुआ खोद जाता है तो उसे बुद्धिमत्ता नही कहा जा सकता है । अगर संभावना को देखते हुए की कभी आग लग गई तो बुझायेंगे कैसे ,ओर उसको लेकर पहले ही पानी की व्यवस्था कर ली जाये तो उसे बुद्धिमत्ता ही कह सकते है । ऐसा ही आज विधायक कार्यालय पर देखने को मिला ।

भीषण गर्मी ने धीरे धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है,धीरे धीरे जमीन में जल स्तर भी नीचे जायेगा, ऐसे में उन सभी ग्रामो में जहां जल संकट की स्तिथि बन सकती है उन ग्रामो को जागरूक आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने वित्त वर्ष 2024-2025 के तहत आष्टा जनपद की करीब 15 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर सौपे गये ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने विधायक कार्यालय आष्टा पर सभी मंडल अध्यक्षो,वरिष्ठ भाजपा नेताओं,पदाधिकारियों की उपस्तिथि में आष्टा विधानसभा की करीब 15 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को पेयजल व्यवस्था हेतु हरी झंडी दिखा कर टैंकर पंचायतों को रवाना किये।

अब गर्मी में इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से पेय जल मिल सकेगा एवं गर्मी के मौसम में आने वाली जलसंकट की समस्या भी दूर होगी। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत

1 कातला,2 अतरालिया जावर,3 कांकरिया खेड़ी,4 गवाखेड़ा,5 सामरीबोंदा,6 भेरूपुर,7 ग्वाली,8 पिपलिया सलारसी,9 शेखुखेड़ा,10 सेमलीबारी,11 कर्मनखेड़ी,12 मुरावर,13 बमुलिया रायमल,14 कल्याण पूरा,15 दरखेड़ा को पानी के टैंकर सौपे गये ।
