Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

वन विभाग द्वारा सतकट प्रजाति की लकड़ी के अवैध परिवहन करने वालों के लेकर लगातार सक्ती के साथ कार्यवाही की जा रही है] जिसके लिये डी.एफ.ओ. मगन सिंह डावर ओर एस.डी.ओ. राजेश शर्मा द्वारा नवागत रेंजर नवनीत झा को दल गठित कर नियमित गश्‍ती कार्य करने के लिये निर्देश दिये गये है ।

जिसके सफल परिणाम लगातार दिखाई दे रहे है। रविवार देर रात्रि को डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुगली रोड़ की ओर से एक टेªक्टर-ट्राली में बिना टी.पी. के सतकट प्रजाति की लकड़ी को परिवहन किया जा रहा है] जिसके बाद डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह द्वारा अपने दल के साथ उक्त टेªक्टर-ट्राली को रोक कर

वाहन चालक एवं उसके साथ एक अन्य साथी से सतकट लकड़ी के परिवहन से सम्बंधित वैध दस्तावेज़ चाहे गये] परंतु उनके पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं पाये गये। जिसके बाद आरोपी वसीम मियां आ0 बादशाह एवं सारिक खां आ0 हाकिम खां दोनो निवासी आष्टा से उक्त टेªक्टर-ट्राली एवं सतकट लकड़ी जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गयी।

रेंजर नवनीत झा द्वारा बताया गया कि प्रकरण में एक टेªक्टर-ट्राली बिना नबंर का जप्त किया गया है एवं सतकट प्रजाति की सेमल लकड़ी 09 नग 2.200 घ.मी. को जप्त कर अरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42207/10

दिनांक 23.03.2025 पंजीबद्ध किया गया है। वन विभाग को मिली इस सफलता में रेंजर नवनीत झा, डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह,वनरक्षक कपिल यादव,चंचल चंदेल, राजेश जाटव,जितेन्द्र ठाकुर,स्थायीकर्मी महेष कुमार,कैलाश वर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

“पीपल के वृक्ष की पूजा कर नपाध्यक्ष हेमकुवर मेवाड़ा ने की नगर की सुख-समृद्धि की कामना”

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दशा माता का उपवास कर महिलाएं पीपल वृक्ष की पूजा करती है। मुख्य तौर पर यह उपवास सौभाग्यवती स्त्रियों द्वारा रखा जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर की दिशा और दशा में सकारात्मक परिवर्तन होता है।

इसी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा घर सहित संपूर्ण नगर की सुख-समृद्धि की कामना लिए दशा माता का उपवास रख पीपल के वृक्ष की पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। प्रातः से ही ऋषभ विहार काॅलोनी स्थित पार्क में लगे पीपल के वृक्ष की पूजा-अर्चना करने का सिलसिला जारी हुआ जो दोपहर पश्चात तक अनवरत रूप से चलता रहा।

बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं एकत्रित होकर पीपल के वृक्ष की पूजा की और दशा माता की कथा का श्रवण भी किया। माना जाता है कि दशा माता व्रत करने से घर की दरिद्रता खत्म होती है और अनिष्ट कारक ग्रहों की दशा शांत होती है।

इस दिन कच्चे सूत के धागे का काफी महत्व है, जिसे दशा माता का डोरा कहा जाता है। दशा माता व्रत के दिन कच्चे सूत के 10 तार के डोरे में 10 गांठ लगाई जाती हैं। इसके बाद पीपल के वृक्ष पर इसकी पूजा की जाती है। इस डोरे की पूजा करने के बाद महिलाएं इसे पूरे साल पहनती हैं।

“मंडल तानाशाहीपूर्ण तरीके से बिजली बिलो की वसूली तत्काल रोके – कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर”

विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिल वसूली को लेकर तानाशाही पूर्वक पूरे गांव की बिजली काटी जा रही है,जो किसानों के साथ अन्याय है, किसानों को जो नोटिस दिए जा रहे हैं और यहां सब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के संरक्षण के कारण हो रहा है । यह आरोप कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने एक विज्ञप्ति जारी कर लगाये ।

अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से बिजली विभाग सीहोर जिले के सीहोर आष्टा इछावर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव की लाइट काटने के नोटिस जारी करते हुए कई गांव की लाइट काट दी गई है ।

सरकार ने पूरे जिला कलेक्टर सहित प्रशासन को बिजली विभाग की वसूली के लिए लगाया है यह बेहद निराशाजनक है । गांव की सामूहिक लाइट बंद करना तानाशाही है । सरकार को तत्काल इस प्रकार के करवाई को बंद करना चाहिए । इसलिए सरकार को तानाशाह पूर्वक बिजली विभाग की वसूली पर रोक लगाना चाहिए

“जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसजनों ने दी राजीव गुजराती को बधाई व शुभकमनाऐं”

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के गरिमा पूर्ण पद का सफलता पूर्वक दायित्व संभालते हुए राजीव गुजराती को सोमवार, 24 अप्रैल 2025 को एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सम्मान कार्याक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर श्री गुजराती का पुष्पहारों से भव्य स्वागत करते हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाऐं एवं बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि आगे भी आप पुरे जोश व सक्रीयता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर कांग्रेस पार्टी को ऊचाईयाँ प्रदान करेगें। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील दुबे ने किया व आभार भगत सिंह तोमर ने व्यक्त किया।

बधाई व शुभकामनाऐं देने वालों में प्रमुख रूप से रमेश गुप्ता, राजाराम बड़े भाई, राजेन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, राकेश वर्मा, राजेश यादव भूरा, विवेक राठौर, ओम बाबा राठौर, घनश्याम यादव, कमलेश चाण्डक, नरेन्द्र खंगराले, सीताराम भारती, तुलसी राठौर, विनीत गोयल, घनश्याम मीणा, मनोज परमार, रामायण प्रसाद शुक्ला, के.के.रिछारिया, मनीष मेवाड़ा, तनिष्क त्यागी, सोनू विश्वकर्मा, दशरथ यादव, यश यादव, हरिओम सिसोदिया, अभिषेक लोधी, अंकित कौशल, शुभम त्यागी, राहुल गोस्वामी, अरूण परमार, अक्षत सेंगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

“कुबेरेश्वरधाम आज से आरंभ होगा निशुल्क रुद्राक्ष वितरण
विठलेश सेवा समिति और प्रशासन ने की श्रद्धालुओं की व्यवस्था”

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार से कुबेरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष का वितरण शुरू होने वाला है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। कुबेरेश्वरधाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था के साथ आते है।

सोमवार को भी बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य ने वितरण स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया। कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 9 काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।

यहां पर आने वालों श्रद्धालुओं के ठहरने, निशुल्क भोजन के साथ ठंडाई की व्यवस्था रहेगी। कुबेरेश्वर धाम समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा समिति के द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचने के लिए शेड आदि की व्यवस्था की है।

कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के अलावा पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है।

रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके नौ लाइनें बनाई गई है. इन काउंटरों से रुद्राक्ष क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे, आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल सके। इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है।

इसके अलावा यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए शेड आदि की व्यवस्था की है। नौ लाइनों में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक बार में करीब आठ से नौ हजार से अधिक रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

You missed

error: Content is protected !!