आष्टा । लंबे समय से शिकवा शिकायते आ रही थी की आष्टा क्षेत्र में भूमाफियाओं से मिल कर उनसे सांठ गांठ करके क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रो में पट्टे की जमीनो का क्रय विक्रय हो रहा है । लेकिन जब तालाब गंदा हो तो अच्छी मछलियों की बातों की ओर ध्यान नही दिया जाता है ।

क्योंकि उससे पूरा तालाब के गंदे होने की पोल खुल जाती है । लेकिन आखिरकार अब पोल खुल ही गई और जो पट्टे की जमीन का नामांतरण होने का मामला उजागर हुआ,जिस पर आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने आष्टा तहसील के भंवरा हल्के के पटवारी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये है ।


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भंवरा हल्के के पटवारी विजय प्रजापति ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कूटरचित तरीके से पोर्टल सायबर1.0 मे प्रतिवेदन लगा कर शासकीय भूमि खसरा नम्बर 46,57,73 जो की ग्राम भंवरा मे स्तिथ है तथा ये पट्टे की जमीन होने के कारण अहस्तांतरणीय उक्त भूमि को पोर्टल सायबर 1.0 में 5 प्रकरणों के माध्यम से निजी लोगो को लाभ पहुचाने एवं शासन को हानि पहुचाते का दोषी पाये गये पटवारी विजय प्रजापति को आज एसडीएम ने निलंबित कर उसकी विभागीय जांच के भी आदेश दिये है ।

जांच में पटवारी को पद के दुरुपयोग,मप्र सिविल सेवा के नियमो के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पटवारी प्रजापति के खिलाफ इस मामले के साथ उनकी विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर अतिरिक्त तहसीलदार को पटवारी के खिलाफ आरोप पत्र,

आरोप विवरण पत्र समय अवधि में तैयार कर तहसीलदार के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्दश दिये है । आज जब उक्त उजागर हुए मामले पर एसडीएम द्वारा पटवारी को निलंबित करने के आदेश होने की सबसे पहले हमारे द्वारा उक्त खबर को फ्लैश किया तब तहसील परिसर में दिनभर घूमने वाले भूमाफियाओं में हलचल मच गई ।


इस मामले में ये तो अभी एक ही मामला सामने आया है,अगर वास्तव में राजस्व विभाग कुछ करना ही चाहता है तो वो इस मामले की गहराई में जाये तब असली चेहरे सामने आयेंगे। सूत्र बताते है आष्टा में अनेको पट्टे की जमीन मिली भगत से बिकी है ।

राजस्व विभाग को चाहिये कि वो केवल एक बार पट्टे की जमीनों की समीक्षा कर ले कि जिसे पट्टे दिये थे क्या आज भी उक्त पट्टे की जमीन पर,प्लाट पर आज भी वो ही पट्टेधारी काबिज है या वो कभी की बिक चुकी है,अगर बिक चुकी है तो उक्त अहस्तांतरणीय भूमि को वर्तमान कब्जे धारी से मुक्त करा कर उक्त भूमि को शासकीय भूमि घोषित किया जाये ।


इनका कहना है..
कूटरचित तरीके से भंवरा हल्के के पटवारी विजय प्रजापति ने अहस्तांतरणीय पट्टे की जमीन के नामान्तरण करने की जांच में दोषी पाये जाने पर पटवारी को निलंबित कर,उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये है-श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा,एसडीएम आष्टा

