आष्टा । समर्थं भैया जी सरकार दादा गुरू के सान्निध्य में मॉ नर्मदा परिक्रमा कर आष्टा लौटे नगर के युवा भूरू मुकाती का विभिन्न सामाजिक संगठनो, जनप्रतिनिधिगण एवं धार्मिक संस्थाओ ने स्वागत कर अभिनंदन किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य कैलाश परमार ने अपने मित्र मंडल के साथ मुकाती निवास पहुॅचकर परिक्रमावासी नारायण उर्फ भुरू मुकाती का अभिनंदन किया तथा दादा गुरू के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मॉ नर्मदा का जल आध्यात्मिक साधना की अद्भुद शक्ति को दर्शाती हैं। समर्थं भैया जी सरकार दादागुरू सरकार का अन्न त्याग ओर केवल नर्मदा जल पर निर्भर रहकर चार सालो तक यात्रा करना आश्चर्यजनक हैं। उनकी नर्मदा परिक्रमा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण प्रेरणादायक हैं।

उनकी यात्रा एक आध्यात्मिक यात्रा नही बल्कि प्रकृति और जल के महत्व को समझने का संदेश भी देती हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि दादा गुरू का सान्निध्य, संतति एवं आशीर्वाद हमारे नगर के युवा व्यवसायी नारायण भुरू मुकाती को मिला। उन्होने दादा गुरू के सान्निध्य में मॉ नर्मदा की परिक्रमा संपन्न की। दादा गुरू नदियो एवं पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। उनकी मॉ नर्मदा परिक्रमा पर्यावरण की रक्षा के लिए हैं।
परिक्रमावासी नारायण भुरू मुकाती ने कहा कि हमारे पास जो शक्तियां हैं, जो नदियो के रूप में हैं, उनके जल पर केन्द्रीत होकर जिया जाऐं। प्रकृति पर केन्द्रीत जीवन जिया जाऐं। दादा गुरू एक विलक्षण शक्ति हैं, उन्होने पिछले 4 वर्षो से अन्न गृहण ना कर मॉ नर्मदा के जल पर आधारित रहकर मॉ नर्मदा की परिक्रमा की। मॉ नर्मदा का जल असाधारण हैं। जो हमारे लिए आहार का काम करता हैं।

मेरे जीवन का यह अद्भूत एवं अविस्मरणीय क्षण रहे कि मुझे मॉ नर्मदा के आशीर्वाद एवं दादा गुरू की प्रेरणा से मॉ नर्मदा परिक्रमा करने का सौभाग्य मिला। मैं अपने परिवारजन्, रिश्तेदार, मित्रजन एवं शुभचिंतको के प्रति धन्यवाद एवं साधुवाद देता हॅू। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्म सिंह आर्य, शेषनारायण मुकाती, मोहन सिंह अजनोदिया, मुकाती परिवार के वरिष्ठ रमेशचंद मुकाती, पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, अनिल श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद अनिल धनगर, हेमंत सोनी, डॉ. राजेन्द्र जैन, ठाकुर प्रसाद वर्मा, नानूराम कासन्या, कल्लू मुकाती, डी.पी. वर्मा, चेतन सिंह ठाकुर, मनीष डुंगरे, दीपक जैन कंचन, मनोज ताम्रकार, राज परमार, गोपाल ताम्रकार, भागीरथ मालवीय, रामचरण दवारिया आदि मौजूद थे।
“भूरू मुकाती ने की मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सहित अन्य समाजसेवियों ने किया स्वागत”

नगर के समाजसेवी भूरू मुकाती अपने मन में दृढ़ संकल्प व मां नर्मदा के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा लिए नगर के लगभग चार माह पूर्व मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने पहुंचे थे। ज्ञात रहे कि इसके पूर्व भी भूरू मुकाती द्वारा मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लिया गया था, किंतु शारीरिक पीड़ा के चलते परिक्रमा अधूरी छोड़ना पड़ा। उसी अधूरी श्रद्धा को पूर्ण करते हुए द्वितीय चरण में भूरू मुकाती द्वारा चार माह चार दिन में मां नर्मदा की पैदल चलकर परिक्रमा पूर्ण की है। भूरू मुकाती ने मां नर्मदा की परिक्रमा दादा गुरू के नाम से ख्याति प्राप्त संत के सानिध्य में पूर्ण की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण कमलेश जैन, तारा कटारिया, रवि शर्मा, डाॅ. सलीम खान, अरशद अली, समाजसेवी अनूप जैन कचरू, तेजपाल मुकाती, मनीष डोंगरे, मनोहर भोजवानी सहित अन्य समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा भूरू मुकाती का स्वागत कर यात्रा पूरी करने पर शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।
