होली का पूजन, होली का दहन, धुलेंडी से लेकर रंगपंचमी तक लगभग 6 दिनों तक कानून एवं व्यवस्था को लेकर आष्टा अनुविभाग के सभी थानों की पुलिस रंग पर्व शांति और सद्भाव के साथ मने, को लेकर हमारे सभी पुलिस अधिकारी,कर्मी,ड्यूटी पर तैनात रहते है ।


आज सातवें दिन रंगपंचमी संपन्न होने के बाद आष्टा थाना परिसर में आष्टा थाना पुलिस ने जमकर होली खेली । होली के दौरान आज आष्टा थाना प्रभारी टीआई गिरीश दुबे ने अपने सभी अधीनस्थों को रंग गुलाल लगाकर उन्हें होली की बधाई और शुभकामना दी तथा उनके साथ जमकर होली खेली ।


जो पुलिस अच्छो अच्छो को नचा देती है,आज वो ही पुलिस के
सभी कर्मियों ने ढोल की थाप और होली गीतों पर जमकर नाचे ।
“सूखा राहत प्रकोष्ठ – 2025 को लेकर कंट्रोल रूम किये स्थापित,प्रकोष्ठ प्रभारियों की नियुक्ति के साथ किये संपर्क नम्बर जारी”

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा जारी आदेशानुसार चालू ग्रीष्मकाल में पेयजल शिकायतों की सूचना प्राप्त कर संकलित करने, संबंधितों को प्रेषित करने, प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही का विवरण संकलित करने एवं ग्रामीण पेयजल व्यवस्था की मॉनिटरिंग से संबंधित समस्त जानकारी संकलित करने के लिए खण्ड सीहोर, उपखण्ड सीहोर, आष्टा, बुधनी, भैरूंदा के अन्तर्गत सूखा राहत प्रकोष्ठ-2025 (कन्ट्रोल रूम) का गठन किया गया है।

यह प्रकोष्ठ दो पारियों में रहेगा। इसके लिए अलग-अलग शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है तथा प्रकोष्ठ प्रभारी भी बनाए गए हैं। प्रकोष्ठ प्रभारी की नियुक्ति के साथ,संपर्क नम्बर भी जारी किये गये है । जारी आदेशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सीहोर के लिए दीपक दरोठिया को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9893416712 है। इसी प्रकार उपखंड सीहोर के लिए गणेश सोनी मोबाइल नंबर 9425682161,


उपखंड भैरूंदा के लिए राजकुमार पर्तें मोबाइल नंबर 9589499102, उपखंड आष्टा के लिए कमल सिंह जावरिया मोबाइल नंबर 9584830092 तथा उपखंड बुधनी के लिए राजकुमार सोलंकी मोबाइल नंबर 9489803741 को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है।

“आष्टा की पावन भूमि पर दादा गुरु का आगमन 21 मार्च को मुकाती की बाबड़ी पर”

1600 दिनों से जारी अखंड दादा गुरु भगवान की अखंड निराहार महाव्रत साधना सम्पन्न होने के पश्चात दादागुरु कल 21 मार्च को आष्टा नगर में पधार रहे है । देश दुनिया की अकल्पनीय अखंड निराहार मां नर्मदा सेवा परिक्रमा का ओंकारेश्वर में समापन हुआ । कल 21 मार्च को दादागुरु का आष्टा नगर आगमन मुकाती की बावड़ी पर 3 बजे होगा ।
“आर्यिका श्री विभाश्री माता जी सहित 11- पिच्छिका ससंघ का मंगल नगर प्रवेश कल 21 मार्च को”

21 मार्च दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे भोपाल नाका से राष्ट्रसंत आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज की सुविज्ञ शिष्या गणिनी आर्यिका श्री विभाश्री माता जी ससंघ 11 पिच्छिका का, कल 21 मार्च दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे भोपाल नाका से मंगल आष्टा नगर प्रवेश होगा। समस्त साधर्मी जन,माताओं,बहनों से श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति एवं मुनि सेवा समिति ने आर्यिका संघ की मंगल आगवानी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पुण्य अर्जन करने का आग्रह किया है ।

“संत श्रीराम भूषण दास त्यागी महाराज की चार महीने तक चलने वाली तपस्या आरम्भ”
हठयोग में आने वाली धूनी तपस्या अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम पार्वती नदी तट आष्टा में विराजित अखिल भारतीय पंच तेरा भाई त्यागी संप्रदाय के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री दीपक दास त्यागी जी महाराज एवं उन्ही के कृपा पात्र

श्री राम भूषण दास त्यागी जी महाराज 4 महीने तक चलने वाली यह तपस्या बसंत पंचमी से आरंभ हो चुकी है । इस तपस्या को अनवरत 4 महीने किया जाता है । चिलचिलाती धूप में जहां एक मिनट भी बाहर बैठना मुश्किल होता है वहीं यह संत दो-दो घंटे तक गौ माता की गोबर के कांडों को आसपास लगाकर खुले आसमान के नीचे तपस्या जनकल्याण के लिए करते हैं ।


हठयोगी में आने वाली है तपस्या 18 साल की होती है जिसमें अलग-अलग प्रकार की साधनाएं होती हैं । अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम में यह धूनी तपस्या अनवरत चलेगी
संत श्री रामभूषण दास जी

जो कि साहित्य में चार बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर,राज्य स्तरीय खिलाड़ी,आध्यात्मिक वक्ता ओर लेखक भी है । संत श्री ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु में चार महीने की तपस्या करने का संकल्प लिया है जो कि बसंत पंचमी से आरम्भ हो चुकी हे।
