Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा। नगर की नवीन बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग 25 किलोमीटर लंबी नवीन पाईप लाईन विस्तार का कार्य करा रही है।

पाईप लाईन विस्तार कार्य नगर के विभिन्न वार्डो में अनवरत रूप से जारी है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरपालिका के तकनीकी अधिकारी एवं संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रभारी की मौजूदगी में किया।

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि अमृत 2.0 योजना के तहत रामपुरा डेम से आष्टा नगर तक के लिए पाईप लाईन का कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य है, जिसका नगर हित में शीघ्र प्रारंभ होना बहुत जरूरी हो गया है।

नगर में पाईप लाईन बिछाई कार्य में तेजी बरतते हुए कार्य पूर्ण गुणवत्ता का हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नवीन बस्तियों में पाईप लाईन के बिछने से जहां नागरिकों को पर्याप्त मात्रा और दबाव के साथ पेयजल उपलब्ध होगा,

वहीं रामपुरा डेम से सीधे आष्टा नगर तक पाईप लाईन का कार्य पूर्ण होने से नगरवासियों को हमेशा के लिए जलसंकट से मुक्ति मिलेगी तथा समय पर जलापूर्ति हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान पत्रकार किरण रांका, उपयंत्री पी.के. साहू, अफसर खां सहित अन्य वार्डवासीगण मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!