आष्टा । मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की सरकार के दमदार वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी द्वारा विकसित मप्र को लेकर प्रदेश सरकार का वर्ष 2025-26 का 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का जो सर्वस्पर्शी बजट प्रस्तुत किया,उसके धन्यवाद प्रस्ताव पर विधानसभा में बोलते हुए आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बजट का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा का धन्यवाद ज्ञापित कर बजट का स्वागत किया ।

विधानसभा में बोलते हुए आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बजट में जिस तरह सरकार की मंशा अनुरूप वित्त मंत्री जी ने बजट में गांव,गरीब,किसान,महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ, शिक्षा,युवा,व्यापारी,अनुसूचित जाति,जनजाति सहित हर वर्ग की चिंता की उसके प्रति सरकार के सर्वस्पर्शी बजट की प्रशंसा की ।

विधायक ने अपने उद्बोधन में आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने जो विकास की गंगा बहाई,जो कार्य हुए,हो रहे है,भविष्य में क्या होने चाहिये कि बात रखी । अपने उद्बोधन में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने

आयुष्मान योजना,पीएम आवास योजना, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी,आष्टा, जावर,कोठरी में सीएम राइज स्कूल,वन ग्रामो को राजस्व ग्रामो में बदलने,नर्मदा-पार्वती लिंक योजना से किस तरह पूरा क्षेत्र तरबतर होगा,की जानकारी दी ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन ने कहा की मेरा विधानसभा क्षेत्र आष्टा जो की हाईवे पर स्तिथ है यहाँ घटनाए दुर्घटनाएं होती रहती है,इसलिये आष्टा में एक ट्रामा सेंटर की विशेष रूप से आवश्यकता है

सरकार से मांग करता हु की आष्टा में ट्रामा सेंटर खोला जाये, युवाओं युवतियों को उच्चशिक्षा के लिये आष्टा में एक पॉलिटेक्निक एवं कन्या महाविद्यालय तथा एक आयुर्वेदिक कॉलेज की स्वीकृति सरकार प्रदान करे । ये आष्टा की अति महत्वपूर्ण मांगों में से है ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा की मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्तुत ऐतिहासिक बजट में जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की भावना, उनकी सोच के अनुरूप बजट में प्रदेश की चार जाती गरीब,युवा,किसान,नारी शक्ति
के लिये उनके उत्थान,विकास,को बजट में पूरी तरह ध्यान रखा गया है ।

हमारी सरकार इन चार जातियों की केवल बात ही नही करते है,बल्कि उनके हर सम्भव विकास के बारे में सोचते है,योजनाएं बनाते है,योजनाओं को धरातल पर उतारते भी है । प्रस्तुत बजट सर्वस्पर्शी बजट है । इसके लिये विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सरकार को धन्यवाद दिया ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की प्रस्तुत बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 की तरह विकसित मध्यप्रदेश 2047 का विजन डाक्यूमेंट भी है। इस बजट में न तो कोई नया कर लगाया गया है और ना ही किसी लोक कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की गयी है।

यह बजट मध्यप्रदेश के विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की भावना के अनुरूप विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
























