Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा। बुधवार को रंगपंचमी का त्यौहार हर्षउल्लास के साथ मनाया गया । आज सुबह से ही शहर के अधिकांश क्षेत्रों में सभी नागरिक रंग में सरोबार नजर आए । रंग का जुलूस दोपहर 3 बजे निकला जिसमें शहरवासी शामिल हुए।


स्मरण रहे हर वर्ष रंगपंचमी के त्योहार पर नगर में जमकर रंग बरसता है । आज भी सुबह से ही बच्चे रंग में रंगे नजर आए बुधवारा, परदेसीपुरा ,कन्नौद रोड,बड़ा बाजार,भवानी चौक, कॉलोनी चौराहा,कन्नौद रोड सहित अनेक क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक जमकर रंग खेला गया । लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी।

“रंग पंचमी के जुलूस में जमकर थिरके युवा,निकले ग्रुप में जुलूस”

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया कि शहर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी का जुलूस दोपहर 3 बजे परदेसी पुरा बुधवारा से शुरू हुआ जो कि बुधवारा,खत्री चौक, ग़ल चौराहा, नजरगंज, माता मंदिर ,बड़ा बाजार ,सब्जी मंडी पर समाप्त हुआ । इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।

पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी,कर्मी पूरे दिन मोबाइल वाहनों से,हर स्तिथि पर कड़ी निगाह रखे हुए थे । दोपहर में रंगपंचमी के जुलूस के पूर्व टीआई गिरीश दुबे के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया । नपा ने हिन्दू उत्सव समिति से चर्चा के बाद नगर में जगह-जगह करीब 150 से अधिक ड्रम- टैंकर भी खड़े किए गए थे और पूरे समय इनमें टैंकरों से पानी भरा गया । हुलियारो, युवाओं ने पूरे नगर में जमकर रंग खेला । आज नगर में चारों ओर रंग ही रंग बरस रहा था। सभी रंग और गुलाल में रंगे हुए नजर आ रहे थे आज जो बच गए थे वह भी रंग में सरोबार नजर आए।

“ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर रंग बरसा”

आष्टा ब्लॉक के जावर, मेहतवाड़ा, मेना,कोठरी ,डोडी, खाचरोद,भंवरा सिद्दीकगंज सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज दिनभर रंग बरसा बच्चों से लेकर बड़ों तक ने आज खूब रंग गुलाल खेला और एक दूसरे को बधाई दी।

“शौक गैर के रूप में नागरिको ने विधायक के गृह ग्राम पहुच कर किया रंग गुलाल”

आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जी की चाचीजी श्रीमति फुलकुंवर देवी एवं हाल ही में विधायक जी की भतीजी कु.मुस्कान के निधन पर आज बड़ी संख्या में आष्टा से

नागरिक,समाज बंधु आदि विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के गृह ग्राम मुल्लानी(मंगलपुर) शौक गैर के रूप में पहुचे ओर शोकाकुल परिवार के सदस्यों को रंग गुलाल किया ।

शोकाकुल परिवार में धुलेंडी के दिन होली का रंग गुलाल होना था लेकिन भतीजी कु मुस्कान के अचानक हुए निधन के कारण होली का रंग गैर का कार्यक्रम आज रंगपंचमी को रखा गया था । जिसमे बड़ी संख्या में नागरिक मुल्लानी पहुचे ओर रंग गुलाल किया ।

You missed

error: Content is protected !!