आष्टा न्यायालय में पदस्थ न्यायधीश श्रीमती वन्दना त्रिपाठी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 का आष्टा से गुना स्थानांतरण होने पर अभिभाषक संघ आष्टा ने स्थानीय गोकुलधाम गार्डन में बिदाई समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी न्यायधीशों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं अभिभाषक संघ आष्टा के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर ने सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया।


अभिभाषक संघ आष्टा के सभी पदाधिकारीयों ने स्थानांतरित न्यायधीश श्रीमती वन्दना त्रिपाठी का सम्मान कर उनेह प्रतीक चिन्ह भेंट किया। न्यायधीश श्रीमती वन्दना त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि

आष्टा अभिभाषक संघ ने मुझे कार्य करने का इतना अच्छा माहौल दिया कि अवसर मिला तो मैं फिर से आष्टा आना चाहुंगी। इस अवसर पर प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार चौहान, न्यायधीश नदीम जावेद खान, न्यायधीश श्रीमती ऋचा जैन,


डी पी ओ देवेन्द्र सिंह ठाकुर,ए डी पी ओ आशीष त्रिपाठी, अभिभाषक संघ आष्टा के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर सहित सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे अतः मैं आभार अभिभाषक संघ आष्टा के कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह मकवाणा ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन निलेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने किया।


“थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त, लावारिस रूप से घूम रहे अज्ञात बालक को सुरक्षित संरक्षण प्रदान किया”

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 15.03.2025 को डायल-100 को ग्राम कोटियानाला में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ बालक के घूमने की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन वह अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था।


थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई। 17.03.2025 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार बालक को नित्य सेवा सोसायटी, भास्कर दीवान बाल भवन, चांदबड़, भोपाल में सुरक्षित पहुंचाया गया। पुलिस बालक के परिजनों की तलाश कर रही है।


“जिले के 76,299 किसानों ने कराया गेंहू का पंजीयन
कलेक्टर ने समय सीमा में पंजीयन कराने की किसानों से की अपील”

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूँ की बिक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। उन्होंने बताया है कि किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। उपार्जन केन्द्रों में गेहूं की खरीदी 5 मई तक होगी।


उन्होंने ने बताया कि सीहोर में अभी तक 76,299 किसानों ने गेंहू बिक्री के लिए पंजीयन कराया है। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने बताया कि गेहूँ की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है।


