आष्टा। रंगों के महापर्व होली के तीसरे दिन नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय संत प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में महादेव की होली श्रद्धा, भक्ति, आपसी प्रेम के साथ नगर सहित ग्राम्यांचलों के नागरिकों द्वारा खेली गई।

संपूर्ण नगर क्विंटलों गुलाल से सरोबोर हो गया, जिस रास्ते भी महादेव की होली का चल समारोह निकला वह रास्ता गुलाल, फूलों से पट गया। इतनी तादार में गुलाल मार्ग पर होने के बावजूद भी नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा बड़ी ही मुस्तैदी से चल समारोह पश्चात् मार्गो की साफ-सफाई का जिम्मा लिया और पल भर में ही गुलाल से पटा मार्ग पहले की तरह साफ-सुथरा नजर आने लगा।


नगरपालिका स्वच्छता टीम की सराहना करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने स्वच्छता कार्य में जुटे सभी सफाई मित्रों को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।


नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि संपूर्ण नगर में जहां स्वच्छता अमले ने अपने कार्य को सुचारू रूप से संपन्न किया, वहीं जल शाखा की टीम ने भी महादेव की होली के दौरान कहीं भी पानी की कमी मेहसूस नही होने दी।


नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रमुख त्यौहारों पर


समय-समय पर नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विभागीय बैठक लेकर उनमें ऊर्जा का संचार करते है और पूरी टीम को एक साथ लेकर सौंपे गए दायित्वों को पूरा करवाते है।
