
आष्टा । गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी हुए आदेश के तहत प्राइवेट निजी वाहनों पर लगे हूटर एवं सायरन लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये ।


आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने निजी वाहन पर लगे हूटर को हटवा कर एक बड़ा संदेश दिया कि नियम कानून सबके लिये एक ही होते है । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की सरकार के आदेशों का पालन करना हम सब का कर्तव्य है ।


आज मेने आये आदेश का पालन करते हुए अपने वाहन से हूटर हटाया एवं उन सभी से भी अपील करता हु जिन्होंने अपने वाहनों पर हूटर लगा रखे है वे भी सरकार के आदेशों का पालन कर एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाये एवं पुलिस की कार्यवाही से बचे ।
